Credi: Instagram
ब्रिटिश रनर विलियम गुडगे (William Goodge) ने 55 दिनों में लगभग 3175 मील यानी 5109 किलोमीटर की रनिंग की.
विलियम ने 2 अप्रैल 2023 से अपना टूर शुरू किया था. उन्होंने अपनी दूरी को मौसम, तापमान और अपनी एनर्जी लेवल के आधार पर 6 मील यानी 9.6 किलोमीटर में बांटते थे.
Credi: Instagram
गुडगे एक बार में 9.6 किलो मीटर दौड़ते थे जिसमें उन्हें 60 से 90 मिनट लगते थे. दौड़ने के बाद वह 10 मिनट का ब्रेक लेते थे और फिर कुछ खाते थे. दोपहर में एक घंटे का समय सोने के लिए निकालते थे.
Credi: Instagram
गुडगे रोजाना का लक्ष्य रोजाना औसतन 110,000 कदम चलने और 6 से 7 हजार कैलोरी लेने का था.
Credi: Instagram
गुडगे हाई-कार्ब डाइट लेते थे जिसे उनकी टीम साथ में लेकर चलती थी. साथ में एक शेफ भी था जो उनके लिए मील तैयार करता था.
Credi: Instagram
गुडगे रनिंग के समय 2500 कैलोरी वाली इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स लेते थे जिससे काफी एनर्जी मिलती थी.
Credi: Instagram
गुडगे ब्रेकफास्ट और डिनर के अलावा 10-10 मिनट के 6 ब्रेक लेते थे.
Credi: Instagram
ब्रेकफास्ट, डिनर के लिए गुडगे बस 10 मिनट का ब्रेक लेते थे. होल ग्रेन वाले फूड से उन्हें एनर्जी मिलती थी.
Credi: Instagram
गुडगे ब्रेकफास्ट में सीरियल और कॉफी लेते थे. फिर पहली बार रुकने पर प्रोटीन स्मूदी, पेस्ट्री और डोनट्स लेते थे.
Credi: Instagram
दूसरी बार में सैंडविच, अंडे, अवोकाडो, बेगल और मुट्ठी भर ड्राईफ्रूट लेते थे. तीसरी बार में फल और कोल्ड्रिंक लेते थे. चौथी बार में ट्यूना मछली रोल, सब्जियां लेते थे.
Credi: Instagram
पांचवी बार रुकने पर सैंडविच, चिप्स, सब्जियां और मफिंस लेते थे. डिनर में पकी हुई सब्जियां, पास्ता और सब्जियां लेते थे.
Credi: Instagram