एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
मौनी रॉय के हर वेडिंग फंक्शन में उनकी बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी छाई रहीं.
व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी में मंदिरा बहुत सुंदर दिख रही हैं.
इस सिंपल साड़ी को मंदिरा ने हैवी चोकर के साथ कैरी किया है.
लाइट मेकअप और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए मंदिरा की सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
मौनी की मेहंदी में भी मंदिरा का लुक काफी बिंदास था.
मंदिरा बेदी मौनी और सूरज दोनों के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
यहां मंदिरा ने येलो ट्यूब टॉप को प्रिंटेड स्कर्ट के साथ टीमअप किया है.
मेहंदी के फंक्शन में मंदिरा अपने गाने मेहंदी लगा के रखना पर थिरकती नजर आईं.
वहीं मौनी रॉय भी टिपिकल साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं.
मौनी रॉय की हल्दी से लेकर शादी तक के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.