मनोज बाजपेयी ने 14 साल से नहीं किया डिनर, वजह जान आप भी छोड़ देंगे खाना
बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी एक्टिंग के साथ ही फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं.
PC: Instagram
मनोज 54 साल की उम्र में भी 30 के लगते हैं जिसके लिए वो काफी मेहनत करते हैं.
PC: Instagram
मनोज ने 'कर्ली टेल्स' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 14 साल से डिनर नहीं किया है.
PC: Instagram
उन्होंने यह भी कहा कि लंच के बाद मेरे घर का किचन बंद हो जाता है, किचन में तभी कुछ बनता है, जब हमारी बेटी हॉस्टल से आती है.
PC: Instagram
उन्होंने बताया कि ऐसा वो अपनी हेल्थ की वजह से करते हैं.
PC: Instagram
उन्होंने कहा कि ऐसा करने की प्रेरणा उन्हें अपने दादाजी से मिली थी क्योंकि वो बहुत फिट थे.
PC: Instagram
मनोज कहते हैं, 'जब मैंने ऐसा शुरू किया तो मेरा वजन कंट्रोल होने लगा. मैं काफी एनर्जेटिक और हेल्दी फील भी करने लगा.'
PC: Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'तब मैंने फैसला कि अब मैं इसे ही फॉलो करूंगा.'
PC: Instagram
वजन घटाने के लिए आजकल इंटरमिटेंट फास्टिंग काफी पॉपलुर है, मनोज ने कहा कि वो ऐसा 14 साल से कर रहे हैं.
PC: Instagram
मनोज बाजपेयी ने बताया कि शुरुआत में यह रुटीन फॉलो करने में बहुत मुश्किलें हुईं. इसलिए वह भूख मारने के लिए खूब सारा पानी पीते और दो बिस्किट खाते थे.
PC: Instagram
इंटरमिटेंट फास्टिंग में आपको रात के खाने और सुबह के ब्रेकफास्ट में कम से कम 13 से 14 घंटे का गैप रखना होता है. वेट लॉस के लिए यह तरीका पिछले कुछ समय से दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो गया है.