54 में भी 34 के लगते हैं मनोज वाजपेयी, फिटनेस के लिए 14 साल से कर रहे हैं ये एक काम

एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं जिसके लिए वो काफी स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करते हैं.

PC: Instagram/Getty

मनोज सुबह सबसे पहले योग और ध्यान करते हैं. इसके अलावा वो फिट रहने के लिए ब्रिस्क वॉक भी करते हैं.

PC: Instagram/Getty

इतना ही नहीं वो ज्यादातर घर का बना सादा खाना खाते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि फिटनेस के लिए उन्होंने 14 साल पहले ही डिनर करना छोड़ दिया था. 

PC: Instagram/Getty

वजन घटाने के लिए आजकल इंटरमिटेंट फास्टिंग काफी पॉपलुर है, मनोज ने उस इंटरव्यू में बताया था कि वो ऐसा 14 साल से कर रहे हैं जिसे आज लोग इंटरमिटेंट फास्टिंग कहते हैं.

PC: Instagram/Getty

उन्होंने बताया था, ''मैं पहले जब किसी से कहता था कि मैं रात को नहीं खाता, तो इस पर वो कहते थे अरे एक बार में क्या हो जाएगा लेकिन अब चूंकि इंटरमिटेंट का कॉन्सेप्ट आ गया है जिसे लोग समझते हैं तो वो अब जिद नहीं करते हैं.''

PC: Instagram/Getty

इंटरमिटेंट फास्टिंग में आपको दिन के लास्ट मील और सुबह के ब्रेकफास्ट में कम से कम 13 से 16 घंटे का गैप रखना होता है. वेट लॉस के लिए यह तरीका पिछले कुछ समय से दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो गया है.

PC: Instagram/Getty

क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग

वेट लॉस के लिए आजकल लोग कुछ खास डाइट और पैटर्न फॉलो करते हैं जिसमें इंटरमिटेंट फास्टिंग भी शामिल है. लेकिन इसे शुरू करने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानना जरूरी है.

PC: Instagram/Getty

फास्टिंग से पहले फायदे-नुकसान जानें

इंटरमिटेंट फास्टिंग का मतलब है कि आप हर दिन या हफ्ते में एक अवधि तक खाना नहीं खाते हैं.

PC: Instagram/Getty

इंटरमिटेंट फास्टिंग का कॉन्सेप्ट

आयुर्वेद भी रात में हल्का भोजन करने की सलाह देता है.  आयुर्वेद में कहा गया कि शात सात बजे तक या सोने से 3 घंटे पहले भोजन कर लेना चाहिए ताकि खाने को पचने के लिए पूरा समय मिल सके.

PC: Instagram/Getty

आयुर्वेद में दी गई ये सलाह

 न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक स्टडी में इस प्रैक्टिस से शरीर को मिलने वाले फायदों का जिक्र किया गया है.

PC: Instagram/Getty

इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे

इसमें बताया गया कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से ना केवल वजन कम होता है बल्कि टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट डिसीस जैसी बीमारियों से भी बचाव होता है.

PC: Instagram/Getty

कई बीमारियों से भी होता है बचाव 

स्टडी में बताया कि इससे फिजिकल परफॉर्मेंस के साथ मेमोरी भी बेहतर होती है. हालांकि स्टडी में यह भी कहा गया है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग हर किसी के लिए नहीं है.

PC: Instagram/Getty

फास्टिंग से पहले ध्यान रखने वाली बात

इंटरमिटेंट फास्टिंग के लिए जरूरी है कि आप दिन भर हेल्दी चीजें खाएं क्योंकि रात को खाना स्किप करने से आपके शरीर में कमजोरी आ सकती है.

PC: Instagram/Getty

फास्टिंग से पहले खूब हेल्दी चीजें खाएं

18 वर्ष से कम उम्र के लोगों, गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित लोगों को इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं करनी चाहिए.

PC: Instagram/Getty

ये लोग ना करें इंटरमिटेंट फास्टिंग 

किसी भी नई डाइट या खाने के पैटर्न को शुरू करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी है, खासतौर पर अगर आपको कोई बीमारी है या आप दवाएं ले रहे हैं.

PC: Instagram/Getty

डॉक्टर से परामर्श जरूरी