हर दुल्हन का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखे.
हालांकि, अगर आप ठंड के महीने में शादी कर रहे हैं तो आपके लिए चेहरे का ग्लो बनाए रखना मुश्किल हो जाता है.
हम कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसकी मदद से शादी करने जा रही लड़कियां अपने चेहरे के ग्लो को बनाए रख सकती हैं.
ठंड के मौसम में अक्सर स्किन ड्राइनेस की शिकार हो जाती है. यह ड्राइनेस सिर्फ स्किन के ऊपरी हिस्से ही नहीं उसके अंदरूनी भाग को प्रभावित करता है.
सर्दियों के महीने में हवा ड्राई होती है. इसके चलते स्किन पर डिहाइड्रेशन नजर आने लगता है.ऐसे में हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके स्किन पर सूट करे.
साथ ही चेहरे पर हार्ड की जगह सॉफ्ट और हाइड्रेटिंग क्लींजर का इस्तेमाल करें. यह आपकी स्किन को ड्राइनेस से बचाएगा.
आप एक्सफोलिएशन की प्रकिया का भी सहारा ले सकते हैं. यह चेहरे के डेड स्किन सेल्स हटाने के साथ-साथ ड्राई स्किन की स्थिति को दूर रखने में मदद करती है.
ठंड में भी भरपूर मात्रा पानी पीने से कोताही नहीं बरतें. जितना आप हाइड्रेटेड रहेंगी, चेहरे पर उतना ही निखार पाएंगी.
Credit: Credit name
एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन से भरपूर आहार लें. इससे आपका स्किन हेल्थ बेहतर होता है.
इसके अलावा स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाना जरूरी है. इसके लिए ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
जितना भी हो सके तनाव से दूर रहें. स्ट्रेस के चलते आपके स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.