मसाबा ने फिटनेस के लिए छोड़ी ये एक चीज, फैन्स से कहा, ''बहुत मुश्किल हुई लेकिन कर दिखाया''
PC:Instagram
मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता फिटनेस फ्रीक हैं.
PC:Instagram
वो अपनी डाइट और वर्कआउट पर काफी ध्यान देती हैं.
PC:Instagram
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी मसाबा ने फैन्स को अपने फिटनेस गोल की जानकारी दी.
PC:Instagram
मसाबा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वो 21 दिनों तक पूरी तरह रिफाइंड शुगर से दूर रही हैं.
PC:Instagram
उन्होंने लिखा, ''मैं 21 दिनों तक रिफाइंड शुगर से दूर रही हूं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने यह कर लिया.''
PC:Instagram
मसाबा ने बताया कि उन्हें 17 और 18 दिन तक आते-आते काफी मुश्किल होने लगी थी क्योंकि शरीर इसका आदी हो जाता है.
PC:Instagram
उन्होंने लिखा, ''मिठाई और चॉकलेट मेरी कमजोरी थी लेकिन ये चीजें मेरे पेट के साथ खिलवाड़ कर रही थीं.''
PC:Instagram
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने चीनी और उसके विकल्प शहद और गुड़ जैसी चीजें भी नहीं खाईं.''
PC:Instagram
मसाबा ने बताया कि यह इतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने किया. उन्होंने इसके फायदे भी गिनाए.
PC:Instagram
उन्होंने लिखा, ''इससे
मेरा फोकस बढ़ा, स्किन, पेट और ब्रेन फंक्शन अच्छा हुआ, वजन कम हुआ, एन्जाइटी और मूड स्विंग्स से राहत मिली''.
PC:Instagram
ये भी देखें
हनी सिंह ने कैसे घटाया था 1 महीने में 17 किलो वजन? ट्रेनर ने बताई सीक्रेट डाइट
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट