ये है मसाबा गुप्ता की फिटनेस का राज, रोज खाली पेट करती हैं ये काम

Credit: Instagram

मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. मसाबा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन अपनी फिटनेस रूटीन से संबंधित वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

मसाबा गुप्ता

Credit: Instagram

हाल ही में मसाबा ने एक बार फिर अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है.इस पोस्ट में मसाबा मुख धौती योग क्रिया करते हुए नजर आ रही हैं. इस योग क्रिया को करने से ब्रीदिंग में सुधार होता है और शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ता है.

मसाबा गुप्ता फिटनेस

Credit: Instagram

मसाबा के मुताबिक, इस योग क्रिया को वह रोजाना करती हैं. इससे ना सिर्फ स्ट्रेस और गुस्सा कम होता है बल्कि डाइजेस्टिव बैलेंस के साथ माइग्रेन की समस्या में भी काफी आराम मिलता है. मसाबा ने बताया कि इसे सुबह खाली पेट करना काफी फायदेमंद साबित होता है.

Credit: Instagram

मसाबा ने इस योग क्रिया को करने के भी कुछ टिप्स शेयर किए हैं जैसे- सबसे पहले सीधा खड़े हो जाएं और नाक से सांस लें.

Credit: Instagram

मुंह से सांस छोड़ने के बाद थोड़ा झुक जाएं. इसके बाद अपनी आंतों, पेट, पसलियों को अंदर की तरफ सिकोड़ लें और सांस रोक कर रखें. कुछ सेकेंड्स के बाद सांस छोड़ दें और सीधा हो जाएं.

Credit: Instagram

योग एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह योग क्रिया हमारे आंतरिक अंगों के लिए काफी अच्छी साबित होती है. इसके अलावा यह योग क्रिया हमारे डाइजेस्टिव अंगों को भी टोन करती है और इस योग को कोई भी व्यक्ति कर सकता है.

Credit: Getty Images

योग एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रेग्नेंसी और पीरियड्स के दौरान महिलाओं को यह योग क्रिया करने से बचना चाहिए.वहीं, अल्सर के मरीजों और पेट की सर्जरी हुई लोगों को भी इस योग को नहीं करना चाहिए. 

Credit: Getty Images

ये लोग ना करें

अस्थमा, सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, साइनस के मरीजों को इस योग को जरूर करना चाहिए. फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए यह योग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस योग से गर्दन और फेशियल मसल्स भी मजबूत होते हैं.

Credit: Getty Images

ये लोग जरूर करें

यह एक सामान्य जानकारी है कोई भी नई योग क्रिया करने से पहले एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.

Credit: Getty Images