मसाबा गुप्ता ने बताया अपना सेल्फ केयर रूटीन, इस चीज से रहती हैं फिट और ग्लोइंग
PC:Instagram
मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपने फैन्स के लिए आए दिन
फिटनेस विडियो शेयर करती हैं.
PC:Instagram
वो अपनी डाइट से जुड़ी जानकारी भी फैन्स को देती हैं.
PC:Instagram
पिछले कुछ समय से मसाबा लगातार फैन्स को अपना
पर्सनल सेल्फ केयर रूटीन भी बता रही हैं.
PC:Instagram
डेली डाइट से चीनी हटाने से लेकर स्किन प्रॉब्लम्स से निपटने जैसी हर अपडेट वो अपने फैन्स को दे रही हैं.
PC:Instagram
मसाबा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने मॉर्निंग रूटीन में देसी घी और गर्म पानी को शामिल किया है.
PC:Instagram
मसाबा ने लिखा, 'एक चम्मच घी और गर्म पानी क्योंकि इसके अनगिनत फायदे हैं. लेकिन अभी मुझे अंदर से डीप हाइड्रेशन की जरूरत है.'
PC:Instagram
घी और गर्म पानी शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है जिससे पेट और स्किन की कई परेशानियां दूर होती हैं.
PC:Instagram
उन्होंने यह भी बताया कि वो इस दौरान दो भीगे हुए अखरोट और पांच बादाम भी खाती हैं.
PC:Instagram
मसाबा ने बताया कि वो डार्क सर्कल के लिए आलू के रस का इस्तेमाल कर रही हैं.
PC:Instagram
मसाबा लिखती हैं, ''आंखों के नीचे सूजन, कालापन दूर करने के लिए आलू का रस यूज कर रही हूं.''
PC:Instagram
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर