सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए रामबाण है कच्चा दूध! मीरा कपूर भी करती हैं इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन का ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा की समस्या आम है. इस समस्या से निजात पाने के लिए हम कई तरह के क्रीम लगाते हैं लेकिन कोई संतोषजनक नतीजा नहीं निकलता.

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर से रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बताया है जिसके इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन तुरंत गायब हो जाएगा.

मीरा कपूर  ने बताया कि रूखी त्वचा के लिए कच्चे दूध से ज्यादा कोई चीज असरदार नहीं है. दो-तीन बार चेहरे पर कच्चा दूध लगा लेने से चेहरा मुलायम हो जाता है और ग्लो करता है.

मीरा कपूर ने बताया कि कच्चे दूध में दो-चार बूंदे गुलाबजल की मिलाकर लगाने से चेहरा चमक उठता है.

स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चा दूध विटामिन ए, डी और ई से भरपूर होता है जो स्किन में नमी बढ़ाता है और त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत करता है.

ड्राई स्किन के लिए कितना कारगर है कच्चा दूध?

कच्चे दूध में नैचुरल फैट्स होते हैं जो त्वचा की नमी को लॉक कर देते हैं जिससे त्वचा रूखी नहीं पड़ती. यह लैक्टिक एसिड का अच्छा स्रोत होता है जो स्किन के टेक्सचर को सुधारता है.

कच्चे दूध में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो त्वचा की नमी बरकरार रखने के साथ-साथ उसे पोषण भी देता है. इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम होती है.

एक कटोरी में दो चम्मच कच्चा दूध लेकर उसमें 2-4 बूंद गुलाबजल मिला लें. फिर साफ हाथों से अपने चेहरे पर उसे लगाकर अच्छे से मसाज करें.

कैसे लगाएं?

3-5 मिनट मसाज करें ताकि दूध अच्छे से त्वचा के अंदर चला जाए. फिर आधे घंटे बाद चेहरा धो लें.