इजिप्ट में पत्नी संग रोमांस करते नजर आए मिलिंद सोमन!
मॉडल और फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए काफी जाने जाते हैं.
56 साल के मिलिंद सोमन ने 50 की उम्र में आयरन मैन का खिताब जीता था.
मिलिंद सोमन ने अंकिता कुंवर की शादी की है. दोनों की उम्र में 25 साल का अंतर है.
मिलिंद सोमन और अंकिता हाल ही में इजिप्ट घूमने गए.
इजिप्ट की ट्रिप पर मिलिंद और अंकिता एक-दूसरे को प्यार दिखाते नजर आए.
मिलिंद सोमन और अंकिता ने इजिप्ट रोमांस करते हुए फोटो शेयर की.
दोनों के फैंस को उनकी फोटो काफी पसंद आई और फैंस फोटो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं.
अंकिता असम से हैं और दिल्ली में रहती थीं. वह हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच और बंगाली भाषा बोल लेती हैं.