जहां दुनिया के करोड़पति और अरबपति अंतरिक्ष पर जाने का प्लान बना रहे हैं, वहीं एक अरबपति ऐसे भी हैं जो अपनी उम्र को लगातार कम कर रहे हैं.
Credit: Instagram
इस अरबपति क नाम है, ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) जो कि अमेरिका के रहने वाले हैं. वह जवान बने रहने के लिए हर साल करीब 16.64 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) खर्च कर रहे हैं.
Credit: Instagram
ब्रायन जॉनसन एक बिजनेसमैन हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 3328 करोड़ रुपये (400 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से भी अधिक है.
Credit: Instagram
दरअसल, वह हमेशा जवान दिखने के लिए अपने 17 साल के बेटे का खून अपने शरीर में इंजेक्ट (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) कराते हैं.
Credit: Instagram
ब्लड ट्रांसफ्यूजन एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें ब्लड या ब्लड कंपोनेंट को आपके शरीर में लगाया जाता है. आसान भाषा में समझें तो किसी भी व्यक्ति को जब खून दिया जाता है वह ब्लड ट्रांसफ्यूजन कहलाता है.
Credit: Instagram
हालांकि एंटी-एजिंग के इस तरीके का कोई सबूत नहीं है. यशोदा हॉस्पिटल, हैदराबाद के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. दिलीप गुडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'ऐसा कोई टेस्ट नहीं है जो आपके शरीर के अंदर के अंगों की उम्र बढ़ाने की बजाय कम कर सके.'
Credit: Instagram
46 साल के ब्रायन लंबी उम्र के लिए रोजाना 110 से अधिक गोलियां खाते हैं और हर रात अपने सिर पर लाल रोशनी डालने वाली एक स्पेशल कैप पहनते हैं.
Credit: Instagram
ब्रायन ने कंपनी में 33 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर उन्हें हमेशा के लिए जिंदा रखना है.
Credit: Instagram
ब्रायन हर सुबह 4:53 बजे उठते हैं और सुबह जागने के बाद जॉनसन के कई हेल्थ टेस्ट होते हैं जो उनकी प्रोग्रेस को बताते हैं.
Credit: Instagram
दिन की पहली मील में मिक्स वेजिटेबल्स और दाल होती हैं. नाश्ता, दोपहर का भोजन या रात का खाना नहीं खाते. बस दिन में 2 बजे ही खाते हैं, वो भी सुबह 11 बजे से पहले.
Credit: Instagram
ब्रायन रोजाना काफी हैवी वर्कआउट करते हैं जिसमें वेट ट्रेनिंग, प्लैंक और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज शामिल होती हैं.
Credit: Instagram
जॉनसन कुकीज खाने या आठ घंटे से कम सोने जैसी चीजों से बचते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे उम्र कम होती है.
Credit: Instagram
वह रात 8:30 बजे सोने चले जाते हैं. उनकी लाइफ का आखिरी गोल अपने शरीर को दिन-ब-दिन जवान करना है.
Credit: Instagram