70 की उम्र में 46 का दिखता है ये शख्स, बताया कैसे कम हुई 25 साल उम्र

Credit: Instagram

अमेरिका के रहने वाले टेक आंत्रपेन्योर ब्रायन जॉनसन एक बिजनेसमैन हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 3328 करोड़ रुपये (400 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से भी अधिक है.

3328 करोड़ के मालिक

Credit: Instagram

विवादास्पद एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स के लिए पहचाने जाने वाले ब्रायन जवान बने रहने के लिए अपने ऊपर हर साल करीब 16.64 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) खर्च कर रहे हैं.

खुद पर भी करोड़ों करते हैं खर्च

Credit: Instagram

वह हमेशा जवान दिखने के लिए अपने 17 साल के बेटे का खून अपने शरीर में इंजेक्ट (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) कराते हैं.  

Credit: Instagram

ब्रायन जॉनसन का कहना है कि उन्होंने अपने "सुपर ब्लड" का उपयोग करके अपने पिता की उम्र बढ़ने की दर को धीमा कर दिया है.

Credit: Instagram

ब्रायन ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'मेरे 70 साल के पिता की उम्र 25 साल कम हो गई है.

Credit: Instagram

ब्रायन का कहना है कि उनके पिता के शरीर में उनका 1 लीटर ब्लड प्लाज्मा इंजेक्ट किया गया था जो ब्लड का लिक्विड हिस्सा होता है.

Credit: Instagram

उनके 70 साल के पिता जिनकी उम्र 1 साल बाद 71 साल होनी थी, वह अब 46 साल है और उनकी उम्र इसी दर से बढ़ेगी.

Credit: Instagram

ब्रायन का कहना है कि उन्होंने अपने पिता की उम्र बढ़ने की गणना बायोमार्कर के आधार पर की है जो मेडिकल साइन है जिसमें कई टेस्ट किए जाते हैं.

Credit: Instagram

जॉनसन ने लगभग छह महीने पहले अपना प्लाज्मा अपने पिता को दिया था. उस दिन जॉनसन ने खुद अपने 17 साल के बेटे का ब्लड प्लाज्मा अपने शरीर में इंजेक्ट कराया था.

Credit: Instagram

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक पोस्ट के अनुसार, इसका कोई ठोस सबूत नहीं है कि ब्लड प्लाज्मा उम्र बढ़ने की दर को कम कर सकता है. 

Credit: Instagram