करोड़ों खर्च करके जवान हो गया ये अरबपति...घटाई अपनी उम्र, दिखता है 17 साल के बेटे जैसा

एक ओर जहां दुनिया के करोड़पति-अरबपति लोग बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में अपना इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं वहीं एक ऐसे मिलेनियर भी हैं जो अपने शरीर पर करोड़ों खर्च कर रहे हैं.

शरीर पर करोड़ों खर्च

Credit: instagram

करोड़ों रुपये खर्च करने से उनकी उम्र लगातार कम हो रही है. वह जवान बने रहने के लिए हर साल करीब 16.64 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) खर्च कर रहे हैं.

उम्र हुई कम

Credit: instagram

इन अरबपति का नाम ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) है जो कि अमेरिका के रहने वाले हैं. ब्रायन जॉनसन एक बिजनेसमैन हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 3328 करोड़ रुपये (400 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से भी अधिक है.

Credit: instagram

ब्रायन की उम्र 46 साल है लेकिन वह अपनी उम्र से काफी कम के लगते हैं. वह अपने 17 साल के बेटे की तरह दिखते हैं.

Credit: instagram

हाल ही में ब्रायन ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसमें 2018 से 2024 तक उनके फेस में क्या अंतर आया वो दिखाया है.

Credit: instagram

फोटोज में दिख रहा है कि ब्रायन के फेस पर जहां 2018 में चर्बी थी, वह अब पूरी तरह गायब हो चुकी है.

Credit: instagram

ब्रायन रोजाना करीब 110 गोलियां लेते हैं. तीन हाई इंटेंसिटी वाली वीकली एक्सरसाइज करते हैं और हर महीने कोलोनोस्कोपी और एमआरआई कराते हैं.

Credit: instagram

जॉनसन के डॉक्टरों का दावा है कि ब्रायन का हार्ट 37 साल के व्यक्ति जैसा, स्किन 28 साल के व्यक्ति जैसी, फेफड़े 18 साल के लड़के जैसे हो गए हैं.

Credit: instagram

ब्रायन जवान दिखने के लिए अपने 17 साल के बेटे का खून अपने शरीर में इंजेक्ट (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) कराते हैं.  

Credit: instagram

ब्लड ट्रांसफ्यूजन एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें ब्लड या ब्लड कंपोनेंट को आपके शरीर में लगाया जाता है. आसान भाषा में समझें तो किसी भी व्यक्ति को जब खून दिया जाता है वह ब्लड ट्रांसफ्यूजन कहलाता है.

Credit: instagram

हालांकि एंटी-एजिंग के इस तरीके का कोई सबूत नहीं है. यशोदा हॉस्पिटल, हैदराबाद के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. दिलीप गुडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'ऐसा कोई टेस्ट नहीं है जो आपके शरीर के अंदर के अंगों की उम्र बढ़ाने की बजाय कम कर सके.'

Credit: instagram