अमीर बनने का अरबपति ने बताया आसान तरीका, कमा सकते हैं खूब पैसा

29 September 2023

Credit: Instagram

अमीर हर कोई बनना चाहता है. हमारे पास ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें लोग पहले कुछ नहीं थे और आज वे करोड़पति या अरबपति हैं.

अमीर बनना चाहते हैं लोग

Credit: Instagram

ऐसे ही एक अरबपति का नाम है बिल कमिंग्स. इनकी उम्र 86 साल है और वह खानदानी करोड़पति नहीं थे बल्कि उन्होंने अपनी दम पर इतनी संपत्ति बनाई है. 

खुद की दम पर बने अरबपति

Credit: Instagram

अमेरिका के रहने वाले बिल कमिंग्स को सफलता कैसे मिली, वह इतनी अमीर कैसे बने, इस बारे में उन्होंने कुछ टिप्स शेयर किए हैं.

अमीर बनने के टिप्स

Credit: Instagram

बिल कमिंग्स ने 50 साल पहले बोस्टन में एक कमर्शिअल रियल एस्टेट एंपायर खड़ा किया था जो आज अरबों की कंपनी बन गई है.

अरबों की कंपनी

Credit: Instagram

बिल कमिंग्स ने 'स्टार्टिंग स्मॉल एंड मेकिंग इट बिग' बुक लिखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि अमीर कैसे बन सकते हैं.

अमीर बनने के टिप्स

Credit: Instagram

बिल अपनी सफलता का श्रेय यंग एज में सीखे अनुभवों को देते हैं क्योंकि उनका कहना है कि उन्होंने काफी सारी छोटी-छोटी नौकरियां किं जिससे उन्हें अरबपति बनने के लिए मोटिवेशन मिला.

सफलता का श्रेय

Credit: Instagram

बिल ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मैं और मेरी पत्नी इतनी सारी संपत्ति होने के बाद भी लग्जरी लाइफ नहीं जीते. मैं अभी भी पैसा बचाने की कोशिश करता हूं और इससे मुझे काफी मदद मिली.'

पैसा बचाना सीखें

Credit: Instagram

बिल कहते हैं, 'सफल होने के लिए, आपको कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए. कड़ी मेहनत, इच्छा, दृढ़ता और समर्पण से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.

अमीर बनने का मूलमंत्र

Credit: Instagram

'बिल अपने साथ काम करने के लिए लोगों को नौकरी देते समय हमेशा ध्यान रखते हैं ताकि उनकी कंपनी में आने वाला कर्मचारी दूसरों के साथ मिलकर अच्छा काम कर सके.

साथी भी हैं जरूरी

Credit: Instagram