मिमिक्री आर्टिस्ट, यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर से एक्ट्रेस बनीं कुशा कपिला (Kush Kapila) का नाम पिछले कुछ समय से काफी फेमस हुआ है.
Credit: Instagram
कुशा कपिला को कई बार अलग-अलग ड्रेसेज में स्पॉट किया जाता है और वह काफी स्टाइलिश भी लगती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में कुशा हमारी सहयोग वेबसाइट 'द लल्लनटॉप' के 'लल्लनटॉप बैठकी' एपिसोड में पहुंचीं.
Credit: Instagram
कुशा कपिला ने एपिसोड में अपने बढ़े हुए वजन के बारे में बात की.
Credit: Instagram
कुशा ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, 'मैं और मेरी बहन के साथ वजन बढ़ने का इश्यू था.'
Credit: Instagram
'जब हम 9th-10th क्लास में थे, तब हमारा वजन बढ़ना शुरू हो गया था. वहीं मेरी मां का भी 30-35 साल की उम्र में वजन बढ़ गया था.'
Credit: Instagram
'फिर हम तीनों को एक साथ फैट सेम किया जाता था यानी वजन बढ़ने के लिए चिढ़ाया जाता था.'
Credit: Instagram
'फैमिली के लोग बोलते थे, मोटी मां-मोटी बेटियां. फैट सेम नहीं कर सकते, बॉडी सेम नहीं कर सकते, उस समय ऐसा कल्चर नहीं था.'
Credit: Instagram
'मुझे याद है, रविवार मेरा और मेरी बेटी का वजन चैक होता था कि वजन बढ़ा तो नहीं?'
Credit: Instagram
'क्योंकि लोग बहुत बोलते थे. कहीं फंक्शन में मिला कुछ भी बोल दिया. हेल्दी हो गए हो बेटा. बहुत वेट गेन कर लिया आपने, बेटा क्या हो गया?'
Credit: Instagram
'वहीं अगर दोनों बेटी मोटी हैं तो उन लोगों को बोलना और भी आसान हो जाता है.'
Credit: Instagram
'क्योंकि पंजाबी फैमिली में स्माल टॉक का मतलब यही है कि आपके एपिरियंस पर बात करें, आप क्या कर रहे हैं उस पर बात करें.'
Credit: Instagram