शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर हमेशा से ही फिट रही हैं लेकिन दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद उनका वजन बढ़ गया था.
Credit: Instagram
लेकिन कुछ समय बाद ही मीरा ने प्रेग्नेंसी से पहले वाली फिटनेस हासिल कर ली थी. उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 2 बच्चों की मां हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में मीरा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आस्क-मी-एनीथिंग सेशन में बताया कि उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद कैसे वेट लॉस किया.
Credit: Instagram
मीरा ने सेशन में खुलासा किया कि वह दूसरे बच्चे को जन्मदेने के बाद वेट लॉस के लिए रोजाना समुद्र बीच पर 7 किमी चलती थीं.
Credit: Instagram
मीरा ने डाइट के बारे में बताया कि उन्होंने डाइट एक्सपर्ट पूजा मखीजा से कंसल्ट किया था जिन्होंने कहा था कि उन्होंने वजन कम करने के लिए भूखा नहीं रहना है. नहीं तो शरीर में पर्याप्त दूध नहीं बनेगा और वह बच्चे को फीड नहीं करा पाएंगी.
Credit: Instagram
पैदल चलकर कैसे वेट लॉस होता है इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि, 'प्रेग्नेंसी के बाद वेट लॉस के लिए पैदल चलना, मां की ओवरऑल हेल्थ, डिलिवरी की प्रोसेस और रिकवरी पर निर्भर करती है.'
Credit: Instagram
'अगर डिलिवरी के बाद महिलाएं किसी हैवी या हाई इंटेंसिटी फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होती हैं तो पहले उन्हें एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए.'
Credit: Instagram
प्रसूति विशेषज्ञ का कहना है कि हल्की एक्सरसाइड आपकी हेल्थ को और बढ़ावा दे सकती है. इससे एंडोर्फिन रिलीज होता है जो मूड को बेहतर रखता है.
Credit: Instagram
इसके अलावा पैदल चलने से पैर के मसल्स भी मजबूत होते हैं. लेकिन पैदल चलने से पहले ध्यान रखें शुरुआत में थकान अधिक होगी तो कुछ दूरी ही चलें.
Credit: Instagram
जब भी आप डिलिवरी के बाद कोई एक्सरसाइज शुरू करें तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. चलते समय कोई दर्द, कठिनाई, चक्कर आना या और कोई लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Credit: Instagram