5 अक्टूबर, 2022

इन दो ब्यूटी क्वीन्स ने की सीक्रेट शादी, इतने साल से कर रहीं थी छुपकर डेटिंग

हाल ही में मिस अर्जेंटीना और पूर्व मिस प्यूर्टो रिको ने सोशल मीडिया पर अपनी सीक्रेट शादी का खुलासा किया है. 

मारियाना वारेला  और फाबिओला वैलेंटाइन  की मुलाकात थाईलैंड में 2020 मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता के दौरान हुई थी.

दोनों ने इस ब्यूटी प्रतियोगिता में अर्जेंटीना और प्यूर्टो रिको को रिप्रेजेंट किया था.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फाबियाना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए स्पैनिश में लिखा, अपने रिलेशन को प्राइवेट रखने के फैसले के बाद, हम अपने खास दिन पर आप सभी के लिए दरवाजे खोल रहे हैं. 

उनके कैप्शन में 28/10/2022 डेट भी लखी हुई है और साथ में हार्ट और रिंग के इमोजी बने हुए हैं.

इनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, दोनों ही 28 अक्टूबर 2022 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

इनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, दोनों ही 28 अक्टूबर 2022 को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 

इस वीडियो में दोनों के रिलेशनशिप के कई पल जैसे बीच पर रोमांटिक वॉक, एक दूसरे को गले लगाना और प्यार भरे प्रपोजल शामिल है.

फाबियाना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों को इस खास मौके के लिए मुबारकबाद भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, मुबारक!! आप दोनों बहुत-बहुत खुश रहें.

सभी यूजर्स के कमेंट्स का रिप्लाई करते हुए वारेला ने लिखा, "प्यार के लिए धन्यवाद! हम बहुत खुश और धन्य हैं. मैं चाहती हूं कि आप हमें जो प्यार दे रहे हैं वह कई गुना बढ़ जाए! धन्यवाद."