अर्जेंटीना की एलेजांद्रा रॉड्रिक्वेज 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनने की रेस में हैं. रॉड्रिक्वेज पेशे से वकील हैं. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगनाा मुश्किल है.
Credit: Insta/Ale Rodríguez
रिपोर्ट के मुताबिक, 60 साल की रॉड्रिक्वेज सबसे उम्रदराज मिस यूनिवर्स विजेता बनने की उम्मीद से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं.
Credit: Insta/Ale Rodríguez
रॉड्रिक्वेज कहती हैं, 'मेरा मानना है कि मैं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से पहले ही बाहर थी. लेकिन बदले नियम के कारण मेरे विचार बदले और मैं इसमें हिस्सा ले रही हूं.' गया है.
Credit: Insta/Ale Rodríguez
दरअसल, 1952 में जब मिस यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी, तब से यही नियम था कि इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों की उम्र 18 से 28 के बीच हो और वे शादीशुदा ना हों. गया है.
Credit: Insta/Ale Rodríguez
लेकिन पिछले साल ही इस नियम को बदल दिया गया. अब इस प्रतियोगिता में 18 से 73 वर्ष की महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं.
Credit: Insta/Ale Rodríguez
रिपोर्ट के मुताबिक, रॉड्रिक्वेज कानून की पढ़ाई करने से पहले पत्रकार थीं. लेकिन बाद में उन्होंने वकालत की पढ़ाई की और वर्तमान में एक अस्पताल में कानूनी सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं. गया है.
Credit: Insta/Ale Rodríguez
ऐसे में यह प्रतियोगिता और भी दिलचस्प हो गई है कि रॉड्रिक्वेज मिस यूनिवर्स का खिताब जीत पाती हैं या नहीं. गया है.
Credit: Insta/Ale Rodríguez