मशहूर मॉडल ने बेटी के साथ शेयर की न्यूड फोटो, हो रही जमकर तारीफ
Photo-Instagram
अमेरिका की मशहूर मॉडल Chrissy Teigen ने इंस्टाग्राम पर एक न्यूड फोटो शेयर की है जिसमें वो अपनी दो महीने की बेटी एस्टी के साथ बाथटब में नजर आ रही हैं.
Photo-Instagram
तस्वीर शेयर करते हुए Chrissy ने लिखा है कि मां बनने के बाद शरीर में कई बदलाव आते हैं लेकिन बच्चे को देखकर इसकी चिंता फुर्र हो जाती है.
Photo-Instagram
Chrissy के इस बॉडी पॉजिटिविटी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि ये उनकी सबसे खूबसूरत तस्वीर है.
Photo-Instagram
एक फैन ने लिखा, 'एक औरत के शरीर का परफेक्ट होना जरूरी नहीं है. हम परफेक्ट न होकर भी परफेक्ट हैं.'
Photo-Instagram
तीन बच्चों की मां Chrissy ने पोस्टपार्टम के बारे में 2017 में भी खुलकर बात की थी जब वो पहली बार मां बनी थीं.
Photo-Instagram
उन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर बात करते हुए कहा था कि मां बनने के बाद शरीर में होने वाले बदलावों को लेकर शर्म महसूस करने की जरूरत नहीं है.
Photo-Pexels
हालांकि, 2018 में इसी तरह की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी हो गया था.
Photo- Grihalakshmi Magazine
मलयालम मैगजीन गृहलक्ष्मी के कवर पेज पर मॉडल गिलु जोसेफ की तस्वीर छपी थी जिसमें वो एक नवजात को दूध पिलाती दिख रही थी.
Photo- Pexels
लोगों ने इस तस्वीर को कामुक बताते हुए केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
Photo- Pexels
कोर्ट ने कहा था, 'जिस तरह खूबसूरती देखने वालों की आंखों में होती है, उसी तरह अश्लीलता भी देखने वालों की आंखों में ही होती है.'