2025 में जन्मी बच्चियों को दें ये मॉडर्न नाम, 'बीटा जनरेशन' टैग को करेंगे सूट

05 FEB 2025

By: Aajtak.in

यूं तो माता पिता बनना हमेशा से एक खास और खूबसूरत एहसास रहा है, लेकिन साल 2025 में जन्म लेने वाले बच्चे स्पेशल हैं.

Credit: AI

दरअसल, 2025 से जन्मे सभी बच्चे बीटा जनरेशन में काउंट किए जाएंगे. 2025 से 2039 में जन्मे सभी बच्चे बीटा जनरेशन का हिस्सा होंगे. 

Credit: AI

माना जा रहा है बीटा जनरेशन के बच्चे जेन-जी से भी ज्यादा मॉडर्न और स्मार्ट होंगे. ऐसे में इनके नाम भी मॉडर्न होना तो बनता है.

Credit: AI

आज हम बीटा जनरेशन में जन्मी बच्चियों के लिए 5 मॉडर्न नाम लेकर आए हैं, जिनका मतलब भी बहुत खास है. 

Credit: AI

आप अपनी बेटी को जिया नाम दे सकते हैं. जिया नाम सुनने में जितना सुंदर है उतना ही सुंदर इसका मतलब भी है. जिया नाम का मतलब आशा, चमक, विकास होता है. 

जिया

Credit: AI

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम भी आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. यह नाम बहुत मॉडर्न और फैशनेबल है. इसका मतलब रोशनी और पॉजिटिविटी/सकारात्मकता होता है.

कियारा

Credit: AI

मायरा एक और नाम है, जो आपकी नन्ही राजकुमारी को सूट कर सकता है. अगर उसका नाम म या मा से निकला है, तो ये उसके लिए परफेक्ट हो सकता है. मायरा का मतलब प्रिय है. यह नाम आपकी बेटी से प्यार और ग्रेस की छवि जोड़ सकता है.

मायरा

Credit: AI

आध्या नाम सुनने में बेशक मॉडर्न लगे लेकिन इसका अर्थ अध्यात्म से जुड़ा है. आध्या, देवी दुर्गा के अनेक नामों में से एक है. इसका अर्थ उत्तम, पृथ्वी और आभूषण है.

आध्या

Credit: AI

सानवी का सीधा जुड़ाव भी अध्यात्म से है. सानवी, धन की देवी माता लक्ष्मी का एक नाम है. इसका मतलब सुंदर, दिव्य, ज्ञानी, सकारात्मकता और प्रॉस्पेरिटी भी होता है. अपनी बेटी को सानवी नाम देकर आप उसे मॉडर्न के साथ अध्यात्म से भी जोड़ सकते हैं.

सानवी

Credit: AI