मोहम्मद शमी की तरह आपके सिर पर आ सकते हैं घने बाल, जानें कितना आएगा खर्चा

3 September 2024

Credit: Instagram/eugenixhairsciences

हेयरलाइन कम होना या बाल झड़ना काफी कॉमन समस्या है. पुरुष और महिलाओं दोनों में यह समस्या देखी जाती है.

बाल झड़ने की समस्या

पुरुषों में बाल कनपटी के ऊपरी हिस्से से कम होते हैं और उनकी हेयरलाइन भी कम हो जाती है. इसे मेंस हेयर बाल्डनेस भी कहते हैं.

हेयर लाइन कम हो जाती है

कई सेलेब्रिटीज के भी बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे थे. उन्होंने इसका ट्रीटमेंट लिया और आज उनके काफी घने बाल हैं. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे थे. लेकिन अब उनके सिर पर घने-काले बाल हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के सलून की हैं. ये फोटो शमी के हेयर कट के बाद की हैं.

Credit: Instagram

अब सवाल ये उठता है कि शमी जहां कम बाल की समस्या से जूझ रहे थे, वहीं अब उनके इतने घने बाल कैसे आ गए. तो आइए जानते हैं.

Credit: Instagram

दरअसल, मोहम्मद शमी ने हेयरलाइन को सही करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. उनका ट्रांसप्लांट डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट (DHT) तकनीक से हुआ था.

कैसे आए शमी के घने बाल?

Credit: Instagram

डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट तकनीक न केवल हेयरलाइन को सही करती है बल्कि यह भी ध्यान रखती है कि बालों का वॉल्यूम और डेंसिटी आसपास के बालों से मेल खाएं.

Credit: Instagram

शमी का हेयर ट्रांसप्लांट 'यूजेनिक्स हेयर साइंसेज' ने किया था. शुरू के 3 महीने और 2 सप्ताह में ही शमी को रिजल्ट मिलने शुरू हो गए थे. उनका गंजापन 'नॉरवुड क्लास 7 गंजापन था.'

Credit: Instagram/eugenixhairsciences

'यूजेनिक्स हेयर साइंसेज' ऑफिशिअल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शमी को टोटल 4505 ग्राफ्ट लगाए गए थे. जिनमें से खोपड़ी पर 3566 ग्राफ्ट और बियर्ड पर 929 ग्राफ्ट लगाए गए थे.

शमी का हेयर ट्रांसप्लांट कैसा था?

Credit: Instagram/eugenixhairsciences

वेबसाइट पर बताया गया है, 'नॉरवुड क्लास 3 गंजेपन के लिए आम तौर पर 1000 से 3000 और उससे अधिक हेयर ग्राफ्ट की लगाए जाते हैं जिनकी कीमत कम होती है.'

Credit: Instagram

'इसके विपरीत नॉरवुड क्लास 7 गंजेपन के लिए 2000 से 5000 और उससे भी अधिक हेयर ग्राफ्ट की लगाए जाते हैं जिसकी लागत अधिक होती है.'

Credit: Instagram

'कुल लागत ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी हेयर ग्राफ्ट की संख्या और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन की एक्सपर्टीज के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.' 

Credit: Instagram

एक ग्राफ्ट में बालों की संख्या निश्चित नहीं होती है लेकिन औसतन एक हेयर ग्राफ्ट में आमतौर पर 2 बाल होते हैं. 1 ग्राफ्ट में 1 से 6 तक बालों हो सकते हैं और औसतन एक ग्राफ्ट में 1.8 से 2.2 बाल होते हैं.

Credit: ishrs.org

'सर्जरी की कुल लागत सीधे गंजेपन की सीमा और अधिकतम कवरेज प्राप्त करने के लिए आवश्यक ग्राफ्ट की संख्या से प्रभावित होती है.'

Credit: Instagram

'यूजेनिक्स हेयर साइंसेज' का कहना है, 'हमारे ग्लोबल लेवल के क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट की लागत कभी-कभी अन्य जगह की अपेक्षा तुलना में अधिक लग सकती है. इसे खर्च की बजाय इन्वेस्टमेंट के रूप में देखना चाहिए.'

'यूजेनिक्स हेयर साइंसेज' के मुताबिक, 'नोएडा में, हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक आमतौर पर प्रति हेयर ग्राफ्ट 100 रुपये से 500 रुपये तक चार्ज करते हैं.'

Credit: Instagram

कितनी है ट्रांसप्लांट की कीमत?

यानि अगर किसी को 4500 ग्राफ्ट लगाएं हैं तो उसकी कीमत 100 रुपये प्रति ग्राफ्ट के हिसाब से 4.50 लाख और 500 रुपये प्रति ग्राफ्ट के हिसाब से 22.50 लाख या उससे अधिक भी जा सकती है. कई मामलों में कीमत 500 रुपये से अधिक भी हो सकती है.

हमेशा ऐसे जगह ट्रांसप्लांट कराएं जहां आपको क्वालिटी, सेफ्टी और ट्रांसप्लांट के बाद की सर्विस भी मिले.