By: Mradul Singh Rajpoot
बाल झड़ना और हेयरलाइन कम होना आज के समय में काफी कॉमन समस्या बन गई है. वहीं घटती हेयरलाइन की समस्या पुरुषों में काफी आम है.
Credit: Instagram
कई सेलेब्रिटीज भी हैं जिनके बाल कम हुए या हेयरलाइन कम हुई लेकिन उन्होंने कुछ तरीके अपनाए और आज उनके काफी अच्छे बाल हैं.
Credit: Instagram
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनके काफी घने बाल देखे जा सकते हैं.
Credit: Instagram
लेकिन काफी समय से देखा जा रहा था कि उनके बाल झड़ गए थे और हेयरलाइन ऊपर हो गई थी.
Credit: Instagram
मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उनके जन्मदिन (3 सितंबर) पर उनके बालों के कम होने पर ट्रोल किया था. बस उसके बाद ही उन्होंने इसका समाधान खोजा था.
Credit: Instagram
अब ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि मोहम्मद शमी की कम होती हेयरलाइन सही कैसे हुई और उनके इतने घने बाल कैसे हुए.
Credit: Instagram
दरअसल, मोहम्मद शमी ने हेयरलाइन को सही करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. उनका ट्रांसप्लांट डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट (DHT) तकनीक से हुआ था.
Credit: Instagram
डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट तकनीक न केवल हेयरलाइन को सही करती है बल्कि यह भी ध्यान रखती है कि बालों का वॉल्यूम और डेंसिटी आसपास के बालों से मेल खाएं.
Credit: Instagram
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ साइंस में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक, 21 से 66 साल उम्र के 29 पुरुषों का डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट किया गया था. रिसर्च में सामने आया था कि 27 पुरुषों को अच्छे रिजल्ट मिले थे और 2 को अच्छे रिजल्ट नहीं मिले थे.
Credit: Instagram
रिसर्च के कन्क्लूजन में सामने आया था कि डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट हेयरलाइन को सही रखने और गंजेपन के लिए एक इफेक्टिव ट्रीटमेंट है.
Credit: Instagram
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों के पिछले 5 सालों से मेल पैटर्न हेयर लॉस का अनुभव किया हो, वे लोग इस तकनीक से हेयर ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. साथ ही साथ जिन लोगों को हेयर ट्रीटमेंट से अच्छे रिजल्ट नहीं मिले, वे भी DHT करा सकते हैं.
डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया से 2 सप्ताह पहले स्मोकिंग और शराब छोड़ना होगा क्योंकि ये आदतें हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की प्रभावशीलता को कम कर देती हैं और कुछ साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ा सकते हैं.
DHT में सिर के एक हिस्से से बाल लेकर सर्जरी से गंजेपन वाले हिस्से में लगाए जाते हैं. पुरुष और महिलाएं, जो बालों के झड़ने से परेशान हैं, उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट से फायदा नहीं होता क्योंकि DHT संवेदनशीलता संभवतः पूरी खोपड़ी को प्रभावित करती है.