नाइजीरिया का एक शख्स है जिसकी एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बीवियां हैं.
इस शख्स का नाम मोहम्मद सुलेमान है जो नाइजीरिया का रहने वाला है और कॉलेज में लेक्चरर है.
मोहम्मद सुलेमान की तीन पत्नियों से उनके 18 बच्चे हैं.
बीएन खट्टाब कॉलेज ऑफ एजुकेशन के लेक्चरर सुलेमान ने एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली के बारे में बातें शेयर की थीं.
2022 में एक इंटरव्यू के दौरान सुलेमान ने कहा था कि उन्हें और शादी करने और बच्चे पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं है.
सुलेमान बहुविवाह परिवार (Polygamous family) में रहते हैं. बहुविवाह परिवार वह होता है जिसमें एक पति या पत्नी के कई अन्य पति-पत्नी होते हैं.
सुलेमान जैसे-जैसे बड़े हुए उनकी सोच बदली और जिंदगी को देखने के नजरिए में भी काफी बदलाव आया.
सुलेमान जैसे-जैसे मैं बड़े हुए उनकी सोच बदली और जिंदगी को देखने के नजरिए में काफी बदलाव आया.
लोगों को पत्नियों और बच्चों को संभालने में काफी दिक्कत होती है, सुलेमान ने इस बात को गलत साबित करने के लिए 3 शादी की थीं.
सुलेमान ने कहा, उन्हें परिवार की देखभाल करने में कभी समस्या नहीं हुई क्योंकि वह कड़ी मेहनत करते हैं और भविष्य के लिए योजनाएं बनाते हैं.
सुलेमान ने बताया, जब मेरी पत्नी प्रेग्नेंट होती थी तो मैं बच्चे के गर्भ में रहते हुए 9 महीने के अंदर ही आगे तक की प्लानिंग कर लेता था इसलिए मुझे कभी समस्या नहीं हुई.
सुलेमान ने बताया, शादी भी महिलाओं की देखभाल करने का एक तरीका है.
सुलेमान की पत्नियों में से कई के पति नहीं है तो उन्होंने उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए शादी की है.