By: Aajtak.in

3 बीवियां-18 बच्चे, चौथी शादी की तैयारी...जानें कौन है ये शख्स

नाइजीरिया का एक शख्स है जिसकी एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बीवियां हैं.

3 पत्नियां

(Credit: Instagram)

इस शख्स का नाम मोहम्मद सुलेमान है जो नाइजीरिया का रहने वाला है और कॉलेज में लेक्चरर है. 

लेक्चरर है शख्स

(Credit: Instagram)

मोहम्मद सुलेमान की तीन पत्नियों से उनके 18 बच्चे हैं.

(Credit: Instagram)

बीएन खट्टाब कॉलेज ऑफ एजुकेशन के लेक्चरर सुलेमान ने एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली के बारे में बातें शेयर की थीं. 

(Credit: Instagram)

2022 में एक इंटरव्यू के दौरान सुलेमान ने कहा था कि उन्हें और शादी करने और बच्चे पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं है.

(Credit: Instagram)

सुलेमान बहुविवाह परिवार (Polygamous family) में रहते हैं. बहुविवाह परिवार वह होता है जिसमें एक पति या पत्नी के कई अन्य पति-पत्नी होते हैं. 

(Credit: Instagram)

सुलेमान जैसे-जैसे बड़े हुए उनकी सोच बदली और जिंदगी को देखने के नजरिए में भी काफी बदलाव आया. 

(Credit: Instagram)

सुलेमान जैसे-जैसे मैं बड़े हुए उनकी सोच बदली और जिंदगी को देखने के नजरिए में काफी बदलाव आया. 

(Credit: Instagram)

लोगों को पत्नियों और बच्चों को संभालने में काफी दिक्कत होती है, सुलेमान ने इस बात को गलत साबित करने के लिए 3 शादी की थीं.

(Credit: Instagram)

सुलेमान ने कहा, उन्हें परिवार की देखभाल करने में कभी समस्या नहीं हुई क्योंकि वह कड़ी मेहनत करते हैं और भविष्य के लिए योजनाएं बनाते हैं.

(Credit: Instagram)

सुलेमान ने बताया, जब मेरी पत्नी प्रेग्नेंट होती थी तो मैं बच्चे के गर्भ में रहते हुए 9 महीने के अंदर ही आगे तक की प्लानिंग कर लेता था इसलिए मुझे कभी समस्या नहीं हुई.

(Credit: Instagram)

सुलेमान ने बताया, शादी भी महिलाओं की देखभाल करने का एक तरीका है.

(Credit: Instagram)

सुलेमान की पत्नियों में से कई के पति नहीं है तो उन्होंने उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए शादी की है. 

(Credit: Instagram)