मोनालिसा पर जंचता है रेड 

By: Pooja Saha Pic Credit: aslimonalisa instagram 3rd September 2021

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

हाल ही में मोनालिसा ने रेड कलर के सूट में कुछ फोटोज शेयर की हैं.

मोनालिसा पर रेड कलर काफी जंचता है.

मोनालिसा हर ड्रेस बहुत ही अच्छे से कैरी करती हैं.

चाहे रेड सूट हो या साड़ी, मोनालिसा हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं.

मोनालिसा ने बिग बॉस 10 के बाद से काफी शोहरत हासिल की.

मोनालिसा ने स्टार प्लस के टीवी सीरियल नजर में डायन का रोल निभाया था.

मोनालिसा ने नच बलिए 8 में भी हिस्सा लिया था.

मोनालिसा की एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स काबिले तारीफ है.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...