येलो फ्लोरल ड्रेस में मोनालिसा का नया फोटोशूट

By: Pooja Saha Pic Credit: aslimonalisa instagram 2nd September 2021

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी अदाओं से फैंस का दिल चुराना अच्छे से जानती हैं!

मोनालिसा इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं.

हाल ही में उन्होंने व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

इस फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में मोनालिसा बहुत दमकती नजर आ रही हैं. 

मोनालिसा ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा है कि 'How Lovely Yellow Is… And the Sun on me'.

मोनालिसा ने इस ड्रेस के साथ मैचिंग येलो स्लिपर्स कैरी किए हैं. 

मोनालिसा पर इस ड्रेस के साथ ब्लैक मेटल झुमके काफी जंच रहे हैं. 

मोनालिसा एक्टिंग और डांसिंग में माहिर हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...