मोनालिसा की ये अदाएं बना देंगी दीवाना!

By: Pooja Saha Pic Credit: aslimonalisa instagram 9th August 2021

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ब्लैक में बहुत ग्लैमरस लगती हैं. 

फैंस मोनालिसा के वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर लुक के दीवाने हैं.

मोनालिसा अलग-अलग साड़ियों में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

मोनालिसा पर ब्लैक कलर काफी सूट करता है.

मोनालिसा ने स्टार प्लस के एक सीरियल नजर में हमेशा ब्लैक ड्रेस ही पहनी थी.

नजर में मोनालिसा ने एक डायन का किरदार निभाया था.

मोनालिसा पर ब्लैक वेस्टर्न भी बहुत सूट करता है.

मोनालिसा बिग बॉस की ग्लैमरस गर्ल्स में से एक हैं.

वर्कआउट मोनालिसा के डेली रूटीन में शामिल हैं.

मोनालिसा को अलग-अलग स्टाइल में शॉर्ट वीडियोज बनाना पसंद है. 

ब्लैक लहंगे और साथ में सिल्वर एक्ससरीज में मोनालिसा का ट्रेडिशनल लुक देखते ही बनता है.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...