भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर येलो सूट में कुछ फोटोज पोस्ट की हैं.
मोनालिसा इस येलो सूट में एकदम कूल दिख रही हैं जिसे उन्होंने पैंट के साथ पेयर किया है.
सिंपल सूट के साथ ब्लैक मेटल के झुमकों का कॉम्बिनेशन जंच रहा है.
मोनालिसा का यह कूल लुक उनके फॉलोअर्स को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
सिंपल हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप में मोनालिसा का लुक सादगी भरा लग रहा है.
मोनालिसा के डांस और उनकी अदाओं का कोई तोड़ नहीं है.
ट्रेडिशनल लुक में भी मोनालिसा काफी स्मार्ट लगती हैं.
मोनालिसा अभी जल्द ही 'धप्पा' सीरीज में नजर आने वाली हैं.
फिलहाल ड्रामा सीरीज 'नमक इस्क का' में मोनालिसा काम कर रही हैं.