By: Aajtak.in
अमोघ लीला दास को सोशल मीडिया चलाने वाले लोग जानते ही होंगे क्योंकि उनके प्रवचन के वीडियो काफी वायरल होते है.
Credit: Instagram
अमोघ लीला दास को अलग-अलग विषयों पर प्रवचनों में अपने विचार रखते हुए देखा जाता है.
Credit: Instagram
अमोघ लीला दास को कई इंटरव्यूज में भी देखा जाता है. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने लड़कियों के प्रपोजल्स मिलने की बात कही थी.
Credit: Instagram
अमोघ लीला दास से एक लड़की ने पूछा, 'आप इतने स्मार्ट हैं, हैंडसम हैं. तो आपको किसी खूबसूरत लड़की ने प्रपोज किया होगा तो आपने उस स्थिति में क्या जवाब दिया?'
Credit: Instagram
सवाल के जवाब में अमोघ लीला दास कहते हैं, 'हां, मुझे कई लड़कियों ने किया है. करीब 200-250 लड़कियों ने अब तक प्रपोज किया होगा. मैंने काउंट नहीं किया लेकिन इतनी ही होंगी.'
Credit: Instagram
अमोघ लीला दास आगे कहते हैं, 'मुझे कई लड़कियों ने प्रपोज किया. स्कूल लाइफ में भी, कॉलेज लाइफ में भी, कॉर्पोरेट लाइफ में भी और यहां तक की साधु बनने के बाद भी प्रपोजल आए हैं.'
Credit: Instagram
अमोघ लीला दास ने प्रपोजल का क्या जवाब दिया इस बारे में बताया, 'मैं सभी को यही बोलता था कि मेरा रास्ता थोड़ा अलग है. मैं निश्चित रूप से मानता हूं आप काफी खूबसूरत हैं और जो भी लड़का आपको पसंद करेगा वो उसका सौभाग्य होगा.'
Credit: Instagram
अमोघ लीला दास आगे कहते हैं, 'मेरा सौभाग्य ऐसा नहीं है कि मैं आपको जीवन में ला सकूं. मेरा जीवन कृष्ण जी का हो सकता है. मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा कि वह आपको आशीर्वाद दें.'
Credit: Instagram
अमोघ लीला दास आगे कहते हैं, 'ऐसा भी नहीं रहा कि कभी मेरे मन में अट्रैक्शन ना रहा हो. लेकिन जो अट्रैक्शन रहा, वह मुझे भक्ति की ओर ले गया.'
Credit: Instagram
आगे बताया, 'स्कूल के दिनों में मैं लड़के-लड़कियों के टूटे हुए दिलों को जोड़ने के लिए काउंसलिंग करता था. तब मुझे लगता था कि ये क्या है...जब देखो किसी का दिल टूट जाता है. इसलिए मैं कभी खुद कभी इसमें नहीं पड़ा.'
Credit: Instagram