मॉनसून के दौरान घूमने का मजा काफी अलग होता है. इस मौसम में कुछ खास जगहों पर जाना यादगार रहेगा.
केरल का वायनाड मॉनसून में बहुत खूबसूरत हो जाता है. यहां के झरने, बहती हुई नदियां और धुंध भरी सुबह बेहद खास है.
वायनाडमॉनसून में पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने के लिए वायनाड एक परफेक्ट जगह है.
यहां सनराइज और सनसेट देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. आप यहां कई तरह की एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.
गोवा कपल्स की पहली पसंद होती है. मॉनसून में यहां के बीच पर काफी अच्छा महसूस होता है. यहां नाइट लाइफ भी एंजॉय कर सकते हैं.
गोवायह भारत के फेमस हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है. मॉनसून में यहां की सुंदरता और बढ़ जाती है.
कुर्गकुर्ग की घाटियां, पहाड़ और जगंल मॉनसून के मौसम में बहुत सुंदर लगते हैं. यहां पर कई वॉटरफॉल्स हैं जिन्हें देखने का अलग ही अनुभव है.
जुलाई और अगस्त में महाबलेश्वर बहुत सुंदर हो जाता है. बहुत से कपल्स सिर्फ मॉनसून में यहां घूमने के लिए आते हैं.
महाबलेश्वरहरी-भरी घाटियां, शानदार झरने और झीलें मुन्नार की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं. प्रकृति और शांति के बीच छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं.
मुन्नारलद्दाख टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. पहाड़ी दर्रे, तेज हवाएं और बारिश पसंद है तो एक बार मॉनसून में लद्दाख जरूर जाएं.
लद्दाखनदियां, खूबसूरत झरने, जगमगाती पर्वत धाराएं और पर्वतों के ऊपर से हरियाली का अनोखा नजारा आपको मेघालय में ही मिलेगा.
मेघालय