बारिश के मौसम में नहीं सूख पा रहे कपड़े? आजमाएं ये 3 आसान ट्रिक

26 July 2024

By- Aajtak.in

बारिश के मौसम में कपड़े सुखाना काफी आसान नहीं है. इस मौसम में कपड़े ठीक से नहीं सूख पाते हैं. 

हालांकि, कपड़े सुखाने के लिए और भी कुछ तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो मददगार भी साबित हो सकते हैं.

बरसात के मौसम में कपड़ों को सुखाने के लिए क्लॉथ स्टैंड काफी मददगार होता है. इसे आसानी से कहीं भी घर में रख सकते हैं.

क्लॉथ स्टैंड पर कपड़े आसानी से सूख जाते हैं. इसके साथ ही छोटे स्टैंड पर काफी कपड़ों को फैलाकर सुखा सकते हैं.

मौसम ऐसा हो और आपको कोई कपड़ा जल्दी सुखाना हो तो उसे धोने के बाद अच्छी तरह से निचोड़ लें. वॉशिंग मशीन में ड्रायर यह काम कर देता है. 

जब कपड़े का पानी काफी हद तक कम हो जाए तब उसे क्लॉथ स्टैंड पर थोड़ी देर के लिए डाल दें.

क्लॉथ स्टैंड कहीं ऐसी जगह पर लगा हो जहां पंखा है तो इससे अच्छी कोई बात ही नहीं है. कपड़ा थोड़ी देर में ही सूखने लगेगा. 

अगर आप कपड़े को और जल्दी सुखाना चाहते हैं तो कपड़े के ऊपर न्यूजपेपर को रखकर धीरे-धीरे आयरन कर सकते हैं. 

इसके अलावा आप कपड़ों को तेजी से सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. उसके जरिए कपड़ा जल्दी सूख जाता है.