मॉनसून में घूमने की 8 जगहें

मॉनसून के मौसम में कुछ खास जगहों पर घूमना ज्यादा अच्छा लगता है.

माजुली, असम

ब्रह्मपुत्र नदी पर बसे माजुली द्वीप से आपको हर तरफ खूबसूरत नजारे दिखेंगे.

जीरो, अरुणाचल प्रदेश

जीरो वैली पथरीले चट्टानों के बीच बसी है. बारिश का लुत्फ उठाने के लिए ये जगह बेस्ट है.

कोडाइकनाल, तमिलनाडु

कोडाइकनाल की हरियाली और सुंदर नजारे मॉनसून में और सुहावने हो जाते हैं. 

शोजा, हिमाचल प्रदेश

शोजा छोटा सा एक बहुत खूबसूरत गांव है. बारिश में यहां की सुंदरता और बढ़ जाती है.

मौसिनराम में ज्यादातर समय बारिश होती है. यहां का मौसम हर समय सुहावना रहता है.

मौसिनराम, मेघालय

रानीखेत, उत्तराखंड

रानीखेत की वादियों में जाने के बाद आपका लौटने का मन नहीं करेगा.

काकाबे, कर्नाटक

अगर आप नेचर के दीवाने हैं तो काकाबे जाना न भूलें. बरसात में यहां घूमना बहुत अच्छा लगता है.

ओरछा, मध्यप्रदेश

ओरछा बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है. मॉनसून में एक बार यहां जरूर जाएं. 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...