तेजी से वजन घटाएंगी सुबह की ये 8 आदतें

3 August, 2021 By Shweta Srivastava

मोटापा कई बीमारियों की जड़ है. सुबह की कुछ आदतें वजन को तेजी से घटाती हैं. 

सुबह की शुरुआत एक-दो ग्लास पानी से करें. ये कैलोरी बर्न करता है. 

खूब सारा पानी

हाई प्रोटीन वाले ब्रेकफास्ट से जल्दी भूख नहीं लगती है. ये हंगर हार्मोन को कम कर वेट लॉस में मदद करता है.

हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट

हर सुबह वजन नापने से आत्म नियंत्रण की आदत बनती है. 

वजन नापना

धूप से मिलने वाला विटामिन D वजन घटाने में कारगर है. हर सुबह 10–15 मिनट तक धूप में बैठें.

धूप में बैठें

सुबह उठकर एक्सरसाइज करने से वेट लॉस जल्दी होता है. 

एक्सरसाइज करें

दिन के खाने की प्लानिंग एक रात पहले ही कर लें. इससे वेट लॉस प्रोग्राम में मदद मिलती है.

लंच पर दें ध्यान

रात में जल्दी सोने से भी वजन कम होता है. सोने से तुरंत पहले ज्यादा कैलोरी वाला ना खाएं. 

अच्छी नींद लें

वॉक करने, साइकिल चलाने या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से वजन तेजी से घटता है. 

आने-जाने का साधन 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें

यहां...