ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में मछलियों की 1500 से भी ज्यादा प्रजाति हैं. मछलियों के बीच स्विमिंग और समुद्र के अंदर के खूबसूरत नजारे आपको बहुत अच्छे लगेंगे.
एडवेंचर पसंद लोगों को एवरेस्ट पर चढ़ने जुनून जरूर होता है. अगर आपको भी एडवेंचर पसंद है तो एक बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की कोशिश करें.
अगर आपको क्लिफ जंप करना पसंद है तो दुनिया की सबसे ऊंची चट्टान पर जाकर इसका अनुभव जरूर लें. न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में दूर-दूर से टूरिस्ट इसका लुत्फ लेने के लिए आते हैं.
द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना दुनिया के सात अजूबों में से एक है. हर साल यहां करोड़ों पर्यटक आते हैं. ट्रैकिंग करने में यहां की हर दीवार का अपना अलग अनुभव होता है.
अगर आप स्काईडाइविंग के शौकीन हैं तो दुबई में इसे जरूर ट्राइ करें. ट्रेंड प्रशिक्षकों की मदद से किया गया फ्री फॉल आपको यादगार अनुभव देगा.
नॉर्दर्न लाइट्स की रंगबिरंगी रोशनी में सोना एक ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता. नॉर्दर्न लाइट्स देखने के लिए लोग दूर-दूर से लोग आते हैं.
सहारा रेगिस्तान के टीले पर दुनिया भर से लोग एक्टीविटी के लिए आते हैं. सर्फिंग के दौरान आप यहां के जंगली इलाकों का लुत्फ उठा सकते हैं.
पूर्वी कैलीफॉर्निया और नेवादा के बीच स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क दुनिया की सबसे गर्म जगहों में से एक है. कहते हैं कि इंसान यहां ज्यादा देर तक बिना पानी के जिंदा नहीं रह सकता है.