इन शाही होटलों में होती हैं रॉयल शादियां, हैरान कर देगा किराया

सूर्यगढ़, जैसलमेर

65 एकड़ में फैले इस होटल का एक दिन का खर्च करीब एक करोड़ रुपये बताया जाता है

Pic Credit: Insta

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इसी होटल में सात फेरे लिए थे

Pic Credit: Insta

राफेल्स होटल, उदयपुर

इस होटल में एक रात के किराए की शुरुआत 55 हजार से होती है

Pic Credit: Insta

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक ने इसी होटल में दोबारा शादी रचाई है

Pic Credit: Insta

Six Senses Fort Barwara
सवाई माधोपुर

इस किले के समान्य कमरे में एक रात रुकने का खर्च लगभग एक लाख बताया जाता है

Pic Credit: Insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी इसी किले में हुई

Pic Credit: Insta

उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

इस भवन का एक दिन का किराया करीब 64 लाख रुपये है

Pic Credit: Insta

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इसी भवन में शादी की थी

Pic Credit: Insta

होटल ताज पैलेस, मुंबई

इसका एक दिन का चार्ज 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का है

Pic Credit: Insta

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी 2020 में इसी होटल में हुई थी.

Pic Credit: Insta