16 October 2022
(Credit: Instagram/Jourdan Dunn)

दुनिया की 10 सबसे सुंदर महिलाएं, खूबसूरती देखते ही रह जाएंगे आप

हार्ले स्ट्रीट कॉस्मेटिक के सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने गोल्डन रेशियो के अनुसार शारीरिक मापदंड के आधार पर एक टेक्नोलॉजी मैपिंग टेक्नीक विकसित की है. जिसमें ब्यूटी को गोल्डन रेश्यो के मुताबिक मापा जाता है. 

(Credit: Instagram/londonfacialplasticsurgery)

इस टेक्नोलॉजी का उपयोग चेहरे के आकर्षण को मापने के लिए किया जाता है. इसमें जिसके चेहरे का अनुपात 1.618 (Phi) के जितना करीब होता है, उतना ही आकर्षक होता है.

(Credit: Instagram/)

तो आइए जानते हैं साइंस के मुताबिक, दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं कौन हैं जिनके चेहरे का रेश्यो गोल्डन रेश्यो के मुताबिक सबसे सटीक रहा. 

(Credit: Instagram/)

हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी कॉमर (Jodie Comer) साइंस के मुताबिक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 94.52 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Jodie Comer)

हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर जैडेया (Zendaya) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 94.37 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Zendaya)

अमेरिकी मॉडल बेला हदीद (Bella Hadid) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 94.35 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Bella Hadid)

अमेरिकी सिंगर बियॉन्से (Beyoncé) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में चौथे नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 92.44 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Beyoncé)

फ्लोरिडा की फेमस सिंगर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में पांचवे नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 91.81 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Ariana Grande)

अमेरिकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में छठवें नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 91.64 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Taylor Swift)

ब्रिटिश मॉडल जॉर्डन डन (Jourdan Dunn) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में सातवें नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 91.39 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Jourdan Dunn)

अमेरिकी सिंगर, एक्ट्रेस किम कार्डेशियन (Kim Kardashian) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में आठवें नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 91.28 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Deepika Padukone)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में नवें नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 91.22 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/Deepika Padukone)

कोरियन एक्ट्रेस और मॉडल होयोन जंग (HoYeon Jung) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दसवें नंबर हैं. उनका चेहरा गोल्डन रेश्यो के मुताबिक 89.63 % सटीक रहा.

(Credit: Instagram/HoYeon Jung)