किसी ने यह बात सच ही कही है कि कई बार मंजिल से कहीं ज्यादा शानदार सफर होता है. भारत समेत दुनिया में ऐसे कई रास्ते हैं जहां से गुजरना लोगों का सपना होता है.
तो अगर आप भी ऐसे ही एक शानदार सफर पर जाना चाहते हैं तो बर्नीना एक्सप्रेस आपके लिए एक परफेक्ट उदाहरण है. सोशल मीडिया पर बर्नीना एक्सप्रेस की जर्नी काफी ज्यादा फेमस है.
बर्नीना एक्सप्रेस यूरोप की फेमस ट्रेन जर्नी है. साथ ही यह यूरोप समेत पूरी पृथ्वी का सबसे ऊंचा रेलवे ट्रैक भी है. इसकी वेबसाइट के मुताबिक, सफर के दौरान यह ट्रेन 55 सुरंगों और 196 से ज्यादा पुलों से होकर गुजरती है.
2.5 घंटे की यह ट्रेन जर्नी स्विट्जरलैंड में चूर एंड सेंट मोरित्ज़ को इटली के तिरानो से जोड़ती है. बर्नीना रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, इस लाइन पर लोगों के लिए दो तरह की ट्रेनें उपलब्ध हैं. एक रीजनल बर्नीना रेड ट्रेन और दूसरी बर्नीना एक्सप्रेस.
रीजनल बर्नीना रेड ट्रेन जर्नी के दौरान रुकते -रुकते जाती है. इसमें रेगुलर खिड़कियां होती हैं जिन्हें आप अंदर से खोल सकते हैं. साथ ही इसमें आपको सभी सुविधाएं मिलती हैं.
बर्नीना एक्सप्रेस में बड़ी खिड़कियां होती हैं जो ट्रेन की लगभग पूरी दीवार तक फैली होती हैं,हालांकि, ये बंद नहीं होती हैं, और यात्री इस ट्रेन से बार-बार चढ़ या उतर नहीं सकते.
बर्नीना एक्सप्रेस में यात्रा करने से पहले आपको सीट रिजर्व करनी पड़ती हैं लेकिन रिजनल बर्नीना रेड ट्रेन में आप बिना सीट रिजर्व कराए भी जा सकते हैं.
हालाँकि आप एक्सप्रेस में खिड़कियाँ नहीं खोल सकते, लेकिन यदि आप बाहर का सुंदर व्यू देखना चाहते हैं, तो यह ट्रेन आपके लिए परफेक्ट है.
वैसे तो आप पूरे सालभर इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं लेकिन सर्दियों में यात्रा करने पर आपको खूबसूरत व्यू देखने को मिलेंगे.
तो अगर आप भी इस ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो चूर से लेकर तिरानो तक की यात्रा के लिए ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया 63 यूरो यानी 5,537 रुपए हैं. वहीं सेंट मोरित्ज़ से तिरानो तक की यात्रा के लिए एक व्यक्ति का किराया 32 यूरो यानी 2,812 रुपए है.