99% भारतीय इस सुपरफूड से हैं अनजान! खाने से मिलते हैं गजब के फायदे  

20 Feb 2025

By: Aajtak.in

हम जब भी स्वास्थ्य की बात करते हैं तो आपके दिमाग में ड्राई फ्रूट्स, फल से लेकर कई तरह के अनाजों का नाम आता है. 

Credit: Freepik

इन सभी को विटामिन्स और मिनरल्स का बेहतरीन सोर्स माना जाता है, जो आपके शरीर की बहुत सी कमियों को दूर करते हैं. 

Credit: Freepik

इनके अलावा आंवला, संतरा, हल्दी और लहसुन जैसे सुपरफूड्स भी हैं, जिन्हें डॉक्टर्स आपको खाने की सलाह देते हैं. 

Credit: Freepik

इन सभी के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन एक सुपरफूड ऐसा है जिसके बारे में 99% भारतीय नहीं जानते होंगे. अब सवाल उठता है कि यह सुपरफूड आखिर कौन सा है?

Credit: Freepik

हम जिस सुपरफूड की बात कर रहे हैं वह कुछ और नहीं बल्कि राजगिरा है. इसे रामदाना और अमारांथ भी कहा जाता है. 

Credit: GettyImages

यह अनाज नहीं है. ऐसे में लोग इसे व्रत या उपवास में खाया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप इसे रोज खाएं तो यह आपकी हेल्थ को दोगुना फायदा देता है. 

Credit: GettyImages

100 ग्राम राजगिरा में 340 मिलिग्राम कैल्शियम पाया जाता है. इतना ही नहीं इसमें विटामिन बी, विटामिन सी और मैग्नीशियम तक पाया जाता है. 

Credit: GettyImages

हैरानी की बात यह है कि राजगिरा इकलौता ऐसा वेजिटेरियन फूड है, जिसमें सभी 9 प्रकार के अमीनो एसिड्स पाए जाते हैं. इस वजह से इसे प्रोटीन का कंप्लीट वेजीटेरियन सोर्स माना जाता है. 

Credit: GettyImages

राजगिरा एक्सट्रा फैट घटाकर आपकी वेट लॉस करने में भी मदद करेगा. 

Credit: GettyImages

आप राजगिरा को किसी अनाज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसका आटा गूंथकर इसकी रोटी बनाकर खा सकते हैं. 

Credit: GettyImages

इसके साथ ही आप राजगिरा पर चावल की तरह सब्जी डालकर खा सकते हैं या फिर दूध डालकर दलिये की तरह भी इसका सेवन कर सकते हैं.      

Credit: GettyImages

इसे खाने से डायबिटीज कंट्रोल रहती है. भरपूर मात्रा में कैल्शियम मौजूद होने के कारण हड्डियां मजबूत होती हैं. यह सूजन कम करता है और हार्ट के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.

Credit: GettyImages