19 Feb 2025
By: Aajtak.in
आज कल महिलाओं में PCOS की समस्या बहुत आम हो गई है, जिसकी वजह से हार्मोनल प्रॉब्लम्स और मेटाबॉलिज्म स्लो होता है. इसके कारण उनका वजन भी बढ़ता है.
Credit: Freepik
हालांकि, ऐसे बहुत सी महिलाएं हैं, जो PCOS से पीड़ित हैं लेकिन इसके बाद भी वेट लॉस करने में सफल रही हैं.
Credit: Freepik
ऐसी ही एक PCOS से पीड़ित और 5 बच्चों की मां एमी मायर ने महज 9 महीनों में 31 किलो वजन कम करके बहुत सी महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन का काम किया.
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier
वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी वेट लॉस जर्नी का सफर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शेयर किए एक वीडियो में एमी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के टॉप 3 सीक्रेट्स शेयर किए.
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier
100-50 मेथड एक ऐसी वेट लॉस स्ट्रैटेजी है, जिसमें हर रोज 100 ग्राम प्रोटीन और 50 ग्राम फैट्स खाने के लिए कहा जाता है.
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier
प्रोटीन मसल बिल्डिंग करने में मदद करता है और आपके पेट को लंबे समय तक भरा होने का एहसास कराता है. वहीं 50 ग्राम फैट पूरे दिन एनर्जी लेवल को बनाए रखने में मदद करता है.
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier
कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) आपकी भूख बढ़ाता है और इंसुलिन रजिस्टेंस में योगदान करते हुए आपके वजन को प्रबावित करता है. अगर आपके शरीर में कोर्टिसोल का लेवल ज्यादा होगा ज्यादा होगा तो यह वजन बढ़ा सकता है.
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier
ऐसे में पर्याप्त मात्रा में नींद लेने, माइंफुलनेस और रिलैक्सेशन प्रैक्टिस जैसी स्ट्रेस मैनेजमेंट तकनीकों को शामिल करके तनाव को कम करने और शरीर में कोर्टिसोल लेवल को बैलेंस करने में मदद मिल सकती है, जिससे हेल्दी वेट मेंटेन रहता है.
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier
खाना खाने के बाद 10 मिनट वॉक करना या 30 मिनट तक मसल्स को हिलाना डाइजेशन में मदद करता है, ब्लड शुगर लेवल में सुधार करता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है.
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier
एमी ने शेयर किया, 'मैं खाना खत्म करने के बाद 30 मिनट के लिए टाइमर सेट करती हूं. अगर मैं वॉक नहीं कर सकती, तो मैं घर का काम जल्दी-जल्दी करती हूं.'
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier
वह आगे बोलीं, 'अगर मैं कहीं बाहर होती हूं, तो मैं बाथरूम जाती हूं और 10 बॉडी स्क्वैट्स करती हूं. रिसर्च से पता चलता है कि यह सब ब्लड शुगर लेवल बैलेंस करने और मेटाबॉलिज्म बूस्ट भी करता है.'
Credit: Instagram/@hey.aimee.meier