शादी के सारे फंक्शन में हल्दी की रस्म सबसे खास होती है. एक्ट्रेस की हल्दी लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की तस्वीरें आ गई हैं लेकिन उनका हल्दी लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
व्हाइट कलर के आउटफिट में टीवी की 'नागिन' किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
कटरीना ने अपनी हल्दी सेरेमनी में आइवरी लहंगा पहना था. इसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था.
अंकिता लोखंडे यहां रेड लहंगे में अपने हल्दी फंक्शन को एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
पीले रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस को काजल अग्रवाल ने फ्लोरल ज्वेलरी के साथ कैरी किया था.
यामी गौतम ने अपनी हल्दी में पीले रंग का सूट पहना था. उन्होंने इस लुक सीप ज्वेलरी से कंप्लीट किया था.
अपनी हल्दी सेरेमनी में ऑरेंज लहंगे में चूड़ा खनकाती श्रद्धा आर्या बहुत प्यारी लग रही हैं.
पीले रंग की साड़ी में अपने हल्दी लुक को नेहा ने काफी सिंपल और क्लासी रखा था.
प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी हल्दी की रस्म में व्हाइट लहंगा पहना था.