2 Apr 2025
Credit: Instagram
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. शादियों से लेकर अन्य हर तरह के इवेंट में अनंत अंबानी का क्रेज देखने को मिलता है.
Credit: Instagram
माता-पिता की तरह अनंत अंबानी भी भगवान में गहरी आस्था रखते हैं. कुछ समय पहले वह फैमिली के साथ महाकुंभ में भी स्नान के लिए पहुंचे थे.
Credit: Instagram
लेकिन अब अनंत अंबानी अपनी पैदल यात्रा के कारण चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने 140 किलोमीटर पैदल यात्रा का संकल्प लिया था
Credit: Instagram
दरअसल, 10 अप्रैल को अनंत का जन्मदिन है और इस मौके पर वह जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर यानी 140 किलो मीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं.
Credit: Instagram
बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी द्वारका जा रहे हैं और यहां पहुंचकर वे भगवान श्री कृष्ण के चरणों में माथा टेकेंगे.
Credit: Instagram
सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि अनंत अंबानी अपनी सिक्योरिटी के साथ सड़क पर पैदल चल रहे हैं.
Credit: Instagram
अनंत जेड प्लस सुरक्षा और स्थानीय पुलिस बलों के साथ कड़ी सुरक्षा में हर रात 10-12 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं.
Credit: Instagram
10 अप्रैल को भगवान श्री द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेकर अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगे.
Credit: Instagram
अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए अनंत अंबानी ने कहा, 'मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि सनातन धर्म में आस्था रखें. भगवान के आशीर्वाद से मुझे शक्ति मिली है और मैं 5 दिनों से पैदल यात्रा कर रहा हूं. अगले पांच दिनों में मैं द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचूंगा.'
Credit: Instagram
'यह हमारी पहली यात्रा है. युवाओं को भगवान का सम्मान करना चाहिए और सनातन धर्म को अपनाना चाहिए. अगर भगवान हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.'
Credit: Instagram
जानकारी के मुताबिक, पदयात्रा का धार्मिक महत्व कई दृष्टियों से है, जैसे कि यह आत्मा को पवित्र करने, ज्ञान और संस्कृति को बढ़ावा देने, और सामाजिक एकता को मजबूत करने में मदद करती है.
Credit: Instagram
पदयात्रा का महत्व
पदयात्रा को आध्यात्मिक विकास की दृष्टि से ध्यान और आत्म-खोज का एक माध्यम माना जाता है. कुछ धर्मों में, पदयात्रा को पुण्य कमाने और मोक्ष प्राप्त करने का एक मार्ग माना जाता है.
Credit: Instagram