अंबानी फैमिली देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. ये फैमिली बेहद लैविश लाइफ जीती है.
हाल ही में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इसकी झलक भी दिखी.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी भी लैविश लाइफ जीती है. साथ ही फैशन सेंस के मामले में भी वह किसी से कम नहीं हैं.
ईशा अंबानी के पास जूलरी के बेहतरीन कलेक्शन हैं. अक्सर इवेंट्स में इन्हें वह फ्लॉन्ट करते हुए भी दिख जाती हैं.
अपने भाई अनंत की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के कॉकटेल पार्टी में मोटी के ब्रूच के साथ थ्री लेयर डायमंड नेकलेस पहने दिखीं. इस
इस सुंदर नेकलेस को उन्होंने डायमंड इयरिंग्स के साथ मैच किया था.
इसी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के एक इवेंट में ईशा पर ग्लास स्कॉवयर डायमंड स्टड्स को स्टनिंग डायमंड हैंडकफ खूब जंच रहा है.
ईशा ने जो डायमंड हैंडकफ पहना हुआ है जो उंगलियों में दिख रही डायमंड स्टोन के साथ जुड़ा हुआ है.
इस तस्वीर में सोने और पन्ने से जड़ी जूलरी ईशा पर खूब फब रही है. इसे उन्होंने कुंदन झुमका के साथ मैच किया है.
ईशा को पन्ना जड़ित जूलरी से खास लगाव है. इस तस्वीर में ग्रीन कलर की 4 लेयर राउंड एमराल्ड जूलरी में वह काफी स्टनिंग लग रही हैं.
येलो गोल्ड बेस पर जड़े गए मल्टिपल एम्रल्ड नेकलेस और इसके मैचिंग के ईयररिंग्स लुक में ईशा अट्रैक्टिव लग रही हैं.
इस तस्वीर में ईशा पन्ने और हीरे से बना हार पहने खूब खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने कानों में हार से मैच करता ईयररिंग्स भी पहना है. कहा जा रहा है ये जूलरी उन्होंने अपनी मां से लिया है.