अंदर से कुछ ऐसा है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के घर का नजारा
महल से कम नहीं है ईशा अंबानी का अमेरिका के लॉस एंजिल्स में घर
घर का लिविंग एरिया इतना शाही, देखने में लगता है किसी फिल्म का सेट
ईशा के घर के बाहर का डिजाइन देखकर तो आप कह उठेंगे वाह-वाह
घर में रखा है रॉयल लुक पियानो, पेंटिंग्स भी दिखने में काफी शानदार
घर में रखा सारा फर्निचर का व्हाइट शेड, देखने में पूरा रॉयल स्टाइल
किसी राजमहल के शाही हमाम से कम नहीं है घर का पूल साइड
ईशा अंबानी के इस घर में प्रियंका चौपड़ा ने हॉस्ट की एक गुजराती फिल्म की स्क्रीनिंग
LA में ईशा के घर में वन शॉल्डर ब्लैक आउटफिट में नजर आईं प्रियंका चौपड़ा
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?