वैज्ञानिक हैं ईशा अंबानी की सास, स्टाइल भी है शानदार, देखिए Photos

किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल. 

फार्मा क्षेत्र से संबंध रखने वाली स्वाति अपने पति अजय पीरामल के साथ पीरामल ग्रुप से जुड़ी हुई हैं.

मौजूदा समय में स्वाति बतौर वाइस चेयरमैन पीरामल ग्रुप में सर्व कर रही हैं. 

वर्किंग वुमन के साथ स्वाति पीरामल एक साइंटिस्ट भी हैं, जो कई हेल्थकेयर इनोवेशन में शामिल रही हैं. 

साल 2012 में भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने स्वाति पीरामल को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित भी किया था.

स्वाति पीरामल को यह अवार्ड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया था.

लाइफस्टाइल की बात करें तो स्वाति पीरामल यहां भी किसी तरह भी कम नहीं हैं. 

एथनिक से लेकर कॉरपोरेट लुक तक, स्वाति पीरामल हर तरह की ड्रेस को अच्छी तरह कैरी करना जानती हैं.

ब्लैक साड़ी में बेहद खास लग रहा है ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल का लुक.

राष्ट्रपति भवन में लाल साड़ी में स्वाति पीरामल की सादगी किसी भी स्टाइल पर है भारी.

फोटो में बहू ईशा अंबानी और बेटे आनंद पीरामल के साथ स्वाति पीरामल.