अनंत-राधिका की मामेरू सेरेमनी में 'राजमहलों' जैसा सजा एंटीलिया, देखें इनसाइड Photos

3 जुलाई को बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका की शादी की रस्में शुरू हुईं.

फंक्शन की हुई शुरुआत

Credit: Instagram

बुधवार को मामेरू की रस्म हुई जो एक पारंपरिक गुजराती रस्म है. इसी रस्म के साथ विवाह की शुरुआत हो जाती है.

मामेरू की रस्म हुई

Credit: Instagram

फंक्शन के फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं जिसमें राधिका और अनंत के साथ पूरी अंबानी फैमिली दिख रही है.

Credit: Instagram

शादी के फंक्शंस के लिए अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया को 'राजमहल' जैसा सजाया गया है.

Credit: Instagram

27 मंजिला एंटीलिया की जो फोटोज सामने आई हैं, उसमें डेकोरेशन और प्रॉप्स देखे जा सकते हैं जिन्होंने एंटीलिया को शादी वाला घर बना दिया है.

Credit: Instagram

करोड़ों की कीमत वाले एंटीलिया के एंट्री गेट पर सिक्योरिटी काफी स्ट्रिक्ट है.

Credit: Instagram

एंट्री गेट से ही घर की सजावट शुरू हो गई है. गेट को लाल और गुलाबी रंग के फ्लॉवर्स से डेकोरेट किया है.

Credit: Instagram

इसके बाद जैसे ही अंदर एंट्री करते हैं तो सामने की ओर बड़े गेट के बाद हॉल है जहां पर मेहमान इकट्ठा हुए थे और वहीं पर फोटो सेशन हुआ.

Credit: Instagram

हॉल में बड़े-बड़े झूमर लगे थे, फ्लॉवर पॉट्स रखे थे और ग्रीन रंग का कार्पेट बिछा हुआ था.

Credit: Instagram

मामेरू की रस्म के लिए हॉल में सीढ़ीनुमा सीट्स बनाई गई थीं, ताकि गेस्ट्स को प्रोग्राम देखने में परेशानी न हो.

Credit: Instagram

ऊपरी मंजिल पर स्टेच्यू बने हुए हैं जिनके सामने राधिका मर्चेंट ने फोटो शूट भी कराया है. स्टेच्यू को भी फ्लॉवर्स से सजाया गया है.

Credit: Instagram

स्टेच्यू के पास ही यूनीक पेड़ों को फूलों की लड़ियों से सजाया गया है जो देखने में काफी प्यारा लग रहा है.

Credit: Instagram

घर में महल जैसी महराब भी बनी हुई हैं जिसके सामने ईशा अंबानी ने फोटो शूट कराया है. इसे भी लाल पर्दों से हाइटलाइट किया गया है.

Credit: Instagram