श्लोका मेहता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी हैं.
आकाश और श्लोका की शादी मार्च 2019 में हुई थी.
आकाश और श्लोका का एक बेटा भी है जिसका नाम पृथ्वी है.
श्लोका हीरा कारोबारी रसेल अरुण भाई मेहती की बेटी हैं.
खूबसूरती की मामले में श्लोका अपनी देवरानी राधिका से बिल्कुल भी कम नहीं है.
श्लोका को अक्सर काफी सिंपल और एलिगेंट लुक में ही देखा जाता है.
चाहे लहंगा हो या शॉर्ट ड्रेसेस श्लोका हर ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखती हैं.
श्लोका मेहता पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं. वर्तमान में वे हीरे कारोबार से जुड़े रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं.
श्लोका ConnectFor की भी को-फाउंडर हैं. यह संस्था एनजीओ को वालंटियर्स को साथ जोड़ने का काम करती है.
श्लोका ने 2004 से 2009 के बीच धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है.
स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद श्लोका एन्थ्रोपॉलोजी की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी गई. इसके बाद उन्होंने मास्टर्स लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से किया.