बेटे की शादी में पोती के साथ नाचे मुकेश अंबानी, इस शख्स से हारे! मंडप में कबूला

22 July 2024

अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की शादी सभी रीति-रिवाजों से की जिसकी छटा देखते ही बनी. हर रस्म में भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक थी.

Credit- Instagram

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के फेरों से पहले दूल्हे के पिता मुकेश अंबानी ने बेहद ही शानदार स्पीच दी जिसमें उन्होंने पारंपरिक हिंदू विवाह के महत्व को समझाया.

Credit- Instagram

मुकेश अंबानी यह स्पीच शादी के मंडप में खड़े होकर दे रहे थे जिसे सारे मेहमान बड़े ही ध्यान से सुन रहे थे.

Credit- Instagram

मुकेश अंबानी की स्पीच के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी नेता लालू यादव उन्हें बेहद ध्यान से सुनते नजर आए. लालू अपनी पत्नी राबड़ी यादव के साथ मग्न होकर स्पीच सुन रहे थे.

मुकेश अंबानी को सुनने में मग्न लालू यादव

Credit- Instagram

मुकेश अंबानी ने कहा कि बारात के दौरान मैं अपनी पोती (वेदा) के साथ नाच रहा था और मुझे लगा कि सिर्फ मैं ही रंग जमा रहा हूं.

Credit- Instagram

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि, 'लेकिन बोरिस (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन)ने मुझे हरा दिया. वो अपनी दो बेटियों के साथ जमकर नाचे.'

बोरिस जॉनसन से हारे अंबानी

Credit- Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का शुभ विवाह 19 जुलाई को आयोजित किया गया था जिसमें दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया.

Credit- Instagram

बारात के दौरान प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, हार्दिक पांड्या, माधुरी दीक्षित समेत सभी मेहमान झूमते नजर आए.

Credit- Instagram

बारात के स्वागत में राधिका की मां शैला मर्चेंट और बहन अंजलि मर्चेंट ने 'मिथिला का कण-कण खिला' गाने पर क्लासिकल डांस किया.

Credit- Instagram