मुकेश-नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता को कुछ हफ्ते पहले बेटी हुई है.
मुकेश और नीता अंबानी की पोती का नाम काफी यूनीक रखा गया है जो काफी चर्चा में है.
आकाश अंबानी की बेटी का नाम वेदा (Veda) रखा गया है.
वेदा की तरह मुकेश और नीता अंबानी के पोते और नातिनों के नामों का हिंदू धर्म में काफी महत्व है.
ज्योतिषी डॉ. अरुणेश शर्मा ने मुकेश और नीता अंबानी के पोते-पोती और नातिनों के नामों का मतलब बताया.
डॉ. अरुणेश शर्मा बताते हैं, 'पृथ्वी का भावार्थ प्रकृति और धरती से है. प्रकृति सबका पोषण करती है. धरती प्रकृति और हम सबका संरक्षण करती है.'
हिंदू धर्म में चार वेद हैं. ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्व वेद. ये भारत की संस्कृति और अध्यात्म के मूल ग्रन्थ हैं. वेदा नाम इन्हीं ग्रंथों के आधार रखा गया है.'
डॉ. अरुणेश शर्मा के मुताबिक, 'आदिया से आशय उपहार, प्रथम स्थिति और सच्चाई से है. आदिया मां दुर्गा का नाम भी है.'
डॉ. अरुणेश शर्मा के मुताबिक, 'कृष्णा भगवान कृष्ण को पुकारा जाता है. सभी 16 कलाओं के स्वामी कृष्ण का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है.'