(Image credit: Getty images)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे का नाम आकाश अंबानी है जो 31 साल के हैं.
मुकेश-नीता अंबानी के बड़े बेटे
(Image credit: Getty images)
आकाश अंबानी का समय के मुताबिक लुक काफी चेंज होता गया. उन्हें देखकर लगता है कि उन्होंने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
(Image credit: Getty images)
आकाश अंबानी की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें वह काफी बदले हुए लग रहे हैं. यह फोटोज 2010 से लेकर 2023 तक की हैं.
13 साल पुरानी फोटोज आईं सामने
(Image credit: Getty images)
आकाश अंबानी के इंस्टाग्राम पर काफी फैन पेज हैं. लोग उनके फोटो पर कॉमेंट करके उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते हैं.
लोग करते हैं तारीफ
(Image credit: Getty images)
आकाश अंबानी और भी अधिक फिट- हेल्दी हो गए हैं जो उनके फोटोज में साफ देखा जा सकता है.
फिट और हेल्दी
(Image credit: Getty images)
आकाश अंबानी का 2010 से 2023 तक कितना लुक बदला, यह देखते हैं.
(Image credit: Getty images)
आकाश अंबानी की यह फोटो 18 जून 2010 को मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 36वीं एनुअल जनरल मीटिंग की है जिसमें आकाश ने ब्लैक फॉर्मल सूट को ओपन कोट, ब्लैक टाई और व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया है.
18 जून 2010
आकाश अंबानी की यह फोटो 9 जनवरी 2011 की है जिसमें वह आईपीएल के चौथे सीजन में प्लेयर्स की नीलामी के दूसरे दिन पहुंचे थे. उन्होंने ब्लैक रंग का सूट, व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया था.
9 जनवरी 2011
(Image credit: AFP)
आकाश अंबानी की यह फोटो 3 जून, 2011 की है जिसमें वह कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में पहुंचे थे. उन्होंने फॉर्मल ब्लैक सूट कैरी किया था.
3 जून 2011
(Image credit: AFP)
(Image credit: Getty images)
नीता अंबानी और आकाश अंबानी 18 नवंबर 2013 को वॉटरस्टोन होटल, अंधेरी में सचिन तेंदुलकर की विदाई पार्टी में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने लाइनिंग वाली शर्ट पहनी थी.
10 नवंबर 2013
(Image credit: Getty images)
1 जुलाई 2015 को आईजीआई स्टेडियम में पीएम मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया वीक के शुभारंभ से पहले की है जिसमें चाचा अनिल अंबानी, भतीजे आकाश की टाई सही करते दिख रहे हैं.
1 जुलाई 2015
ईशा के साथ आकाश अंबानी की यह फोटो 21 जुलाई 2017 की है जिसमें वह मुंबई में कंपनी की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में पहुंचे थे.
21 जुलाई 2017
(Image credit: AFP)
(Image credit: AFP)
आकाश अंबानी की यह फोटो 28 जून 2018 का है जिसमें वह अपनी प्री-इंगेजमेंट पार्टी में पोज देते दिख रहे हैं. श्लोका ने लाइट पिंक कलर का डिजाइनर लहंगा और आकाश ने डार्क बैंगनी कलर की शेरवानी पहनी है.
28 जून 2018
(Image credit: Getty images)
नेबी ब्लू सूट और शर्ट वाली आकाश अंबानी की यह फोटो 18 दिसंबर 2018 की है जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की नीलामी (जयपुर) में शामिल हुए थे.
18 दिसंबर 2018
(Image credit: Getty images)
आकाश अंबानी की यह फोटो 9 मार्च 2019 को मुंबई स्थित एंटीलिया में उनकी शादी के दौरान ली गई थी. इसमें आकाश ने लाइट पिंक कलर की डिजाइनर शेरवानी पहनी है.
9 मार्च 2019
(Image credit: Getty images)
आकाश की यह फोटो अक्टूबर 2020 की है जिसमें वह मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में जियो मामी 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान सेमी फॉर्मल लुक में पहुंचे थे.
अक्टूबर 2020
(Image credit: Getty images)
आकाश अंबानी और मुकेश अंबानी 17 जनवरी 2020 को मुंबई में जावेद अख्तर की 75वीं बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे.
17 जनवरी 2020
(Image credit: Getty images)
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की यह फोटो 5 जून 2022 की है जिसमें वह राधिका मर्चेंट के पहले शास्त्रीय नृत्य स्टेज परफॉर्मेंस में शामिल हुए थे.
5 जून 2022
(Image credit: Getty images)
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की यह फोटो 19 जनवरी 2023 की है जो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट सेरेमनी की है. आकाश ने इसमें ग्रीन कुर्ते के साथ मैचिंग की जैकेट कैरी की है.
19 जनवरी 2023