29 Aug 2024
By: Aajtak.in
पाक्सितान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने कुछ दिन पहले अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया है.
Credit: Instagram/ishaheenafridi10
दरअसल, शाहीन और उनकी पत्नी एक नन्हे राजकुमार के माता-पिता बने हैं.
Credit: Instagram/ishaheenafridi10
जहां शाहीन पिता बने हैं, वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद आफरीदी 47 वर्ष की उम्र में नाना बन गए हैं.
Credit: Instagram/safridiofficial
शाहिद आफरीदी ने अपने नाती का खास अंदाज में स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Credit: Twitter
शाहिद आफरीदी के नाती का नाम अलियार रखा गया है.
Credit: Twitter
अलियार एक उर्दू नाम है, जिसका मतलब बहुत खास है.
Credit: Twitter
अलियार नाम का अर्थ चैंपियन, प्रतिष्ठित या बहादुर होता है. इस नाम के लोगों का लकी नंबर 6 होता है.
Credit: Instagram/safridiofficial
अलियार नाम के बच्चों का लकी कलर नीला और हरा होता है. इसके साथ ही उनके लकी दिन शुक्रवार और सोमवार होते हैं.
Credit: Instagram/ishaheenafridi10
ऐसे में शाहिद और शाहीन अफरीदी ने अपने नाती और बेटे को ऐसा नाम देकर अपने आप ही चैंपियन बना दिया है.
Credit: Instagram/safridiofficial