'मेरे पति 45 साल की भांजी को लेकर भाग गए', जब महिला अनिरुद्धाचार्य महाराज से बोली

08 JAN 2025

Credit: Instagram

अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा में प्रश्नोत्तरी सेशन में लोगों के सवालों के जवाब देते हैं. हाल ही में एक महिला ने अपने पति की पोल महाराज और सबके सामने खोल दी.

Credit: Instagram

महिला ने अनिरुद्धाचार्य महाराज से कहा, 'राधे-राधे गुरुजी. मेरा एक सवाल है. मेरी शादी को 27 साल हो गए हैं और मेरे पति अपनी भांजी को लेकर भाग गए हैं. मेरा बेटा 24 साल का है और बेटी 22 साल की है.' 

Credit: Instagram

'वह मुझसे तलाक मांग रहे हैं और हमारे साथ नहीं रहना चाहते हैं. जितनी प्रॉपर्टी बनाई थी, उसमें हिस्सा नहीं देना चाहते.' 

Credit: Instagram

महाराज ने पूछा, भांजी कितनी बड़ी थी तो महिला ने कहा वो भी 40-45 साल की थी. उसके चार पति हैं और मेरे पति पांचवे नंबर पर हैं.

Credit: Instagram

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, 'उसको समझाओ, बुलाओ, उससे बात करो.' 

Credit: Instagram

महिला ने कहा, 'वो नहीं आना चाहते. पूरे परिवार को छोड़ दिया. मैं बहुत रो रही हूं. 27 साल के बाद कहां जाऊंगी अपने बच्चों को लेकर.'

Credit: Instagram

इस पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा, 'आप अपने पति के पास जाओ और उसे पकड़कर लेकर आओ, स्त्री दुर्गा है तो समय जरूरत पड़ने पर महाकाली बनना पड़ेगा महाकाली बन के रक्षा करो अपने पति की.'

Credit: Instagram

'अब 2 रास्ते हैं आपके पास. या पति को ले आना हम समझाएंगे या पुलिस केस कीजिए. उस भांजी से बात करो.'

Credit: Instagram

'जब तक आपके पति नहीं आते तब तक बच्चों के साथ रहो और उन्हें अच्छे संस्कार दो.'

Credit: Instagram